MP Vidisha BJP Leader Rape Case: विदिशा में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी खड़ेर पर रेप का आरोप लगा है। 23 वर्षीय पीड़िता बीजेपी जिला उपाध्यक्ष सोलंकी की भतीजी है। उसकी शिकायत पर नटेरन पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस की टीमें फरार सोलंकी के ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। वहीं, सोलंकी ने सोमवार सुबह पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश जादौन को अपना इस्तीफा भेजा है। कांग्रेस ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए उसके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की है।
4 साल तक धमकाकर किया रेप
पीड़िता का आरोप है कि भाजपा नेता योगेंद्र सोलंकी ने लगभग 4 साल तक उसके साथ लगातार रेप किया। उसने पीड़िता को धमकी दी थी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया, तो वह उसके माता-पिता और भाइयों का मर्डर कर देगा। हालांकि, पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर 5 दिसंबर को नटेरन थाने में केस दर्ज कराया। पीड़िता ने अपनी एफआईआर में बताया कि भाजपा नेता योगेंद्र सोलंकी ने परिजन का मर्डर कराने की धमकी देकर उसके साथ रेप किया। घटना करीब 4 साल पहले की है, जब पीड़िता के माता-पिता और भाई घर से बाहर गए हुए थे और वह घर पर अकेली थी तब योगेंद्र सोलंकी ने उसके साथ गलत काम किया और धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया, तो वह उसके माता-पिता और भाइयों का मर्डर करा देगा।
हिम्मतकर घरवालों को बताई आपबीती
पीड़िता ने कहा कि वह डर गई थी और घरवालों को कुछ नहीं बताया। इसके बाद, योगेंद्र ने जब भी गांव आया, तो उसने पीड़िता के साथ रेप किया। एक बार, पीड़िता बासौदा गई थी, जहां योगेंद्र ने उसे जबरदस्ती अपने साथ ले जाकर रेप किया। पीड़िता ने कहा कि वह इससे तंग आ गई थी और घर पहुंचकर योगेंद्र की करतूत घरवालों को बताई।
आरोप लगने के बाद दिया इस्तीफा
वहीं इस मामले में विदिशा भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जादौन ने बताया कि योगेंद्र सोलंकी ने जिला उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। योगेंद्र ने कहा कि जब तक वे आरोपों से बरी नहीं हो जाते, तब तक पार्टी से बाहर रहेंगे। उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: भोपाल कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई: तीन पटवारी सस्पेंड, भ्रष्टाचार और निजी ऑफिस से काम करने के आरोप
आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की उठी मांग
नटेरन थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि भाजपा नेता योगेंद्र सोलंकी पर लगे रेप के आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित रघुवंशी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा नेता अपने ही घर की महिलाओं को नहीं छोड़ रहे हैं, तो दूसरी महिलाओं को कैसे संरक्षण देंगे? उन्होंने मांग की है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए और उसके घर पर बुलडोजर चलाया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: MP NEWS :नेता प्रतिपक्ष Umang Singhar ने लिया कांग्रेस के इस दिग्गज नेता का इंटरव्यू, पूछे ये सवाल!