धर्म इस्लाम, सरनेम दुबे-शुक्ला: अपने नाम के साथ पूर्वजों की पहचान जोड़ रहे इस गांव के मुस्लिम?
उत्तरप्रदेश के जौनपुर के इस गांव में मुसलमान परिवार अपना नाम बदल रहे हैं…. यहां अबदुल्ला को दुबे सरनेम पसंद है तो नौशाद को अपने नाम के आगे पांडे लगाना पसंद है… अब सवाल ये उठता है कि, यहां मुसलमान अपना नाम क्यों बदल रहे हैं.. इसके पीछे की वजह आप इन लोगों से खुद ही सुन लीजिए…जौनपुर से लगभग 35 किलोमीटर दूर केराकत के डेहरी गांव में नौशाद भाई का पूरा नाम नौशाद अहमद दुबे है, अशरफ को लोग अशरफ दुबे बुलाते हैं तो वहीं शिराज को शिराज शुक्ला कहा जाता है.. गांववालों का कहना है कि, इनके पूर्वज ब्राह्मण थे. वो लोग ब्राह्मण से कन्वर्ट होकर मुसलमान हो गए. नौशाद कहते हैं कि हम अपनी जड़ों को पहचानने के लिए निकले तो हमें पता चला कि 7 पीढ़ी पहले हमारे पूर्वज लाल बहादुर दुबे धर्म परिवर्तन कर लाल मोहम्मद शेख और लालम शेख हो गए थे. इन मुसलमानों का कहना है कि, कई बार उनके खिलाफ में फतवे भी जारी हुए.. लेकिन वो लोग कभी डरे नहीं.. गांव वालों के मुताबिक आजमगढ़, जौनपुर और मऊ मिलाकर लगभग 100 से ऊपर लोग ऐसे हैं जो अपने नाम के आगे दुबे, तिवारी और पांडे सरनेम लगाते हैं..