पैसे न देने पर साधु दें श्राप तो प्रेमानंद जी की मानें ये सलाह!

प्रेमानंद महाराज अक्सर जीवन से जुड़े संघर्षों से लड़ने के लिए कई तरह की सलाह देते रहते हैं।

इसी बीच उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे बता रहे हैं कि अगर कोई साधु-संत आपसे पैसे मांगे, और आप उतने पैसे देने में समर्थ न हों, जिस वजह से वो आपको श्राप दे दें, तो डरने की जरूरत नहीं है।

प्रेमानंद जी ने कहा कि ऐसे बाबाओं का श्राप उन्हें खुद ही लग जाता है, क्योंकि, इन लोगों में इतना सामर्थ्य नहीं है कि उनका श्राप किसी और को लगे।

उन्होंने कहा- अगर कोई साधु-संत आपके घर आए, तो उनका स्वागत राधे श्याम बोलकर करें।

लेकिन, पैसे मांगने पर मना कर दें और दरवाजा बंद कर दें, इससे कुछ भी अमंगल नहीं होगा, चाहे वो साधु कितना ही बड़ा सिद्ध क्यों न हो।