Acharya Pramod Krishnam Statement: पड़ोसी देश में हिंदुओं की हालत खराब होती जा रही है। बांग्लादेश में मंदिरों को तोड़ा जा रहा है और हिंदू समुदाय के लोगों पर हमले किए जा रहे हैं। अब इसको लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम का गुस्सा भड़क गया। दरअसल आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बांग्लादेश पर सर्जिकल स्ट्राइक करने की बात कही।
यह संपूर्ण मानवता पर हमला है-आचार्य
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम भड़क गए हैं। उन्होंने कहा, ”यह सिर्फ एक धर्म सनातन पर हमला नहीं है, बल्कि पूरी मानव जाति पर हमला है। यह पूरी मानवता पर हमला है। मैं दुनिया भर के बुद्धिजीवियों से अपील करना चाहता हूं कि वे इस अत्याचार का विरोध करें क्योंकि बांगलादेश ISIS की राह पर चल रहा है। इस दौरान आचार्य ने मोहम्मद यूनुस सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि यह सरकार नहीं है। मुझे लगता है कि बांग्लादेश की यूनुस सरकार आतंकवादियों के रास्ते पर चल रही है।
बांगलादेश पर स्ट्राइक करके सुधार करें- आचार्य
इस दौरान उन्होंने भारत सरकार से बांग्लादेश को सख्त संदेश देने की मांग की। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि अगर बांग्लादेश अपने तौर-तरीके नहीं सुधारता है तो मैं भारत के प्रधानमंत्री से अनुरोध करता हूं कि जिस तरह उन्होंने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करके सुधार किया है, उसी तरह बांग्लादेश पर भी सर्जिकल स्ट्राइक करें ताकी बांगलादेश में होने वाली हत्याओं और अत्याचारों को रोका जा सके।
ढाका के इस्कॉन मंदिर में आग
हाल के दिनों में बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार तेजी से बढ़े हैं। ढाका में इस्कॉन के नामहट सेंटर पर हमला हुआ था। शनिवार (7 दिसंबर) को उपद्रवियों ने इस्कॉन मंदिर में आग लगा दी। वहां श्री श्री लक्ष्मी नारायण जी, श्री राधा कृष्ण और कई अन्य देवताओं की मूर्तियाँ थीं। लक्ष्मी नारायण जी की मूर्ति पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, पूरा मंदिर जल गया है।
यह भी पढ़ें- यूनुस सरकार पर बरसीं हसीना: कहा- नरसंहार का मास्टरमाइंड है यूनुस, अगर मैं गोलियां चलवाती तो लाशें बिछ जाती