CG Annkosh Yojana: छत्तीसगढ़ में सरकार गर्भवती महिलाओं और शिशुओं की हेल्थ को लेकर नई योजना लॉन्च करने वाली है। इस योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे। प्रदेश में मुख्यमंत्री अन्नकोष योजना को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सरगुजा से शुरू किया जाएगा। इस योजना से गर्भवती महिलाओं को अतिरिक्त पोषण आहार मिलेगा। इस योजना के माध्यम से प्रदेश में मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए इस योजना को लाया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) सीएम विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) 9 दिसंबर को अंबिकापुर (Ambikapur) एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान सीएम 495 करोड़ 23 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे। यह सौगात सरगुजा जिले को दी जा रही है। इसी के साथ ही सीएम (CG Annkosh Yojana) आज मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिले को 549 करोड़ 26 लाख की सौगात देंगे। चिरमिरी के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में इसको लेकर कार्यक्रम होगा।
मुख्यमंत्री अन्नकोष योजना
सीएम आज सरगुजा में मुख्यमंत्री अन्नकोष योजना (CG Annkosh Yojana) की शुरुआत करेंगे। सीएम साय चिरमिरी में जिला हॉस्पिटल का लोकार्पण करेंगे। सरगुजा में विष्णु देव साय मुख्य रूप से 132.83 करोड़ की लागत से बनी 10 सड़कें, 3.59 करोड़ की लागत से जल जीवन मिशन के तहत पांच गांवों में नल जल प्रदाय योजना और नगर निगम अंबिकापुर में 3.52 करोड़ की लागत से बने सर्व समाज मांगलिक भवन का लोकार्पण किया जाएगा।
इन विकास कार्यों की भी देंगे सौगात
अंबिकापुर में 123.28 करोड़ की लागत से 46 एमएलडी क्षमता के तीन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (CG Annkosh Yojana) की 55.45 करोड़ की 15 सड़कें, 55.5 करोड़ से 16 ग्राम पंचायतों में निर्मित होने वाले स्टॉप डैम, एनीकट एवं नहर नवीनीकरण, कई गांव में 28.40 करोड़ की लागत से 243 आंगनबाड़ी भवन निर्माण, नगरीय निकायों में 5.92 करोड़ से बनने वाले सीसी रोड, नाली, सड़क डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन भी सीएम करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में रोजगार का मौका: शिक्षित बेरोजगारों के लिए रायपुर में जॉब फेयर आज, इन पदों पर निकली भर्ती
एमसीबी में भी कई विकास कार्य होंगे
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले को सीएम विष्णुदेव साय (CG Annkosh Yojana) आज 549 करोड़ 26 लाख की लागत के विकास एवं निर्माण कार्यों की सौगात देने वाले हैं। जहां चिरमिरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जिला अस्पताल के रूप में उन्नयन कर निर्माण किया है। यह जिला अस्पताल 100 बिस्तरों वाला है।
ये खबर भी पढ़ें: CG News: सीएम साय आज खोलेंगे विकास का पिटारा, चिरमिरी जिला अस्पताल का करेंगे लोकार्पण