रिपोर्ट- नितिन सोलंकी
Phool Singh Baraiya Controversial Statement: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी रविवार को विजयपुर पहुंचे। जहां उन्होंने विजयपुर के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। इसी मंच से जीतू पटवारी की मौजूदगी में कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने एक विवादित बयान दे दिया। कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया अपने इस बयान से एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं।
MP News: विधायक फूल सिंह बरैया के बिगड़े बोल, भरे मंच से पुलिसकर्मियों पर की टिप्पणी#madhyapradesh #MPNews #congress #BJP #jitupatwari #PhoolSinghBaraiya pic.twitter.com/GykMojsQGr
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 8, 2024
बरैया के बयान ने किया महिलाओं का अपमान
फूल सिंह बरैया ने आगे कहा, “पुलिस वाले अधिकारियों, जो बहुएं तुम्हारे घर में आ रही हैं, उनके पेट में जो बच्चा पल रहा है, और तुम बीजेपी को वोट दिलवाते हो, तो आप अपने बच्चे को पेट में ही कत्व करवाओगे?” यह बयान महिलाओं और पुलिसवालों के प्रति अपमानजनक माना गया, और सोशल मीडिया पर उनकी कड़ी आलोचना हो रही है।
“जय भीम का झंडा लहराने तक संघर्ष जारी रहेगा”
सभा के दौरान फूल सिंह बरैया ने कहा, “डटे रहना, ये आखिरी लड़ाई नहीं है। जब तक हम मध्य प्रदेश की विधानसभा पर जय भीम का झंडा नहीं लहरा देंगे, तब तक चेन से बैठने वाले नहीं हैं।” उनके इस बयान से उनका उद्देश्य कांग्रेस के संघर्ष को और प्रबल करने का था, लेकिन यह बयान भी कुछ लोगों के लिए विवाद का कारण बन गया।
16 दिसंबर को विधानसभा का महा घेराव करेगी कांग्रेस
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि विजयपुर उपचुनाव में जनता ने बीजेपी को अपने चुनावी घोषणा पत्र और संकल्पों को पूरा करने की याद दिलाई है, और इस प्रक्रिया में विपक्ष में बैठी कांग्रेस की आवाज को मजबूती प्रदान की है। इसके साथ ही पटवारी ने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस, बीजेपी सरकार से जातिगत जनगणना की मांग करते हुए 16 दिसंबर को विधानसभा का महा घेराव करेगी।
यह भी पढ़ें: MP 15 IAS-2 IPS Transfer: केसी गुप्ता बने राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव, 15 आईएएस अफसरों के तबादले, 2 आईपीएस को भी बदला