Neemuch:युवा कांग्रेस अध्यक्ष Mitendra Darshan Singh के सामने भिड़ गए कांग्रेसी ,इस बात पर हुआ विवाद
Neemuch: युवा कांग्रेस अध्यक्ष Mitendra Darshan Singh के सामने भिड़ गए कांग्रेसी, इस बात पर हुआ विवाद #Jitupatwari #DrMohanYadav #KamalNath #BJP #Congress मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह के सामने कांग्रेसी लड़ रहे हैं, झड़ग रहे हैं… बात हाथापाई तक पहुंच रही है… दरअसल ये पूरा मामला नीमच का है… यहां युवा कांग्रेस अध्यक्ष 16 दिसम्बर को भोपाल में विधानसभा घेराव को तैयारी को लेकर हुए एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे… इस दौरान युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष की दावेदारी जता रहे नेताओं के बीच विवाद हो गया… मंच से उतने के दौरान मितेंद्र सिंह को अपने अपने साथ ले जाने को लेकर बवाल मच गया… सड़क पर ही वैभव अहीर गुट और महेश यादव गुट भिड़ गया… ये नजारा देख खुद युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को बीच बचाव करना पड़ा…