Khajuraho: आयोजक राजा बुंदेला पर युवक ने लगाए गंभीर आरोप, मंत्री Vijayvargiya से लगाई गुहार!
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के सामने न्याय की गुहार लगा रहे और सुसाइड धमकी दे रहे इस शख्स का नाम साकेत गुप्ता है… इन्होंने खजुराहो फिल्म फेस्टिवल के आयोजक राजा बुंदेला पर गंभीर आरोप लगाए हैं और विजयवर्गीय से बुंदेला की शिकायत की है.. युवक का कहना है कि, राजा बुंदेला हमारी मेहनत का 32 लाख रुपए नहीं दे रहे हैं। जिससे मैं रोड पर आ गया हूं… दरअसल कैलाश विजयवर्गीय खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने आए थे… तभी साकेत गुप्ता ने उन्हें अपना आवेदन दिया और न्याय की मांग की… इस बीच मौके पर मौजूद कर्मचारी पीड़ित को पकड़ते और धक्का-मुक्की करते भी नजर आए….