Girls Wedding Dresses Tips: अगर आप किसी अपने खास के शादी में सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो हम ऐसे कुछ खास टिप्स के बारे में जानने वाले हैं। जिसे आप फॉलों करके स्टाइलिश लग सकती हैं।
शादी की तारीख जब करीब आ जाती हैं, तो घर में इस बात की चर्चा शुरू हो जाती है, कि कैसे अपने आप को स्टाइलिश और खूबसूरत दिखाना है। लोग दूल्हा-दुल्हन के साथ-साथ अपने खुद के लिए भी एक से बढ़कर एक खूबसूरत आउटफिट की खोज में रहते हैं।
खासतौर पर अगर बात करें दूल्हा-दुल्हन के भाई और बहन की, तो उनका सबसे अलग और स्टाइलिश दिखना तो काफी जरूरी होता है।
लड़कियों को आती है ज्यादा परेशानी
लड़कों को तो अपने कपड़ों के चयन में ज्यादा परेशानी नहीं आती है, लेकिन लड़कियों के लिए हर रस्म में अलग- अलग ड्रेस सेलेक्ट करना काफी मुश्किल होता है। शादी की हर रस्म में लड़कियां अलग-अलग के स्टाइलिश के ड्रेस पहनती हैं।
अगर आपके घर में भी शादी है, और आप इस सोच में हैं, कि कौन से ड्रेस में आप बेहद खूबसूरत दिखेगें , तो ये टिप्स आपकी मदद कर सकता है। यहां हम आपको हर रस्म के लिए आउटफिट बताएंगे, ताकि शादी की हर रस्म में आप अलग और खबसूरत दिखें।
माता की चौकी पर कैरी करें ये ड्रेस
ज्यादातर घरों में शादी की रस्मों की शुरुआत माता की चौकी से की जाती है। ऐसे में आप प्रिंट चुनरी डिजाइनिंग शरारा ड्रेस पहन सकती हैं। इसके साथ कानों में मेचिंग झुमके पहनें जिससे आपका लुक शानदार दिखेगा।
हल्दी के मौके पर पहने ये ड्रेस
हल्दी के दिन ये स्टाइलिश दुपट्टे वाला शरारा सूट आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। आप इसके साथ अपने बालों में खास तरह की हेयर स्टाइल भी बना सकती हैं।
मेहंदी फंक्शन में ट्राई करें ये ड्रेस
मेहंदी फंक्शन में स्लीवलेस टॉप के साथ इस तरह की स्कर्ट आप ट्राई कर सकती हैं। आपका लुक प्यारा दिखेगा । ये ड्रेस देखने में भी काफी प्यारी लगती है।
संगीत के मौके पर ट्राई करें ये ड्रेस
संगीत फंक्शन की रात हर लड़की के लिए खास होता है। इस दिन नाच गाना होता है। ऐसे में आप ऐसे ड्रेस को पहनें , जिसे कैरी में परेशानी ना हो। लहंगा और साड़ी कैरी करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। ऐसे में आप इस तरह का गाउन पहन सकती हैं।
शादी में ट्राई करें ये खास तरह का ड्रेस
शादी के दिन के लिए लहंगा सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। वैसे तो बहुत सी महिलाएं शादी में साड़ी कैरी करना पसंद करती हैं, लेकिन शादी की रात के लिए लहंगा सबसे बेस्ट ऑप्शन रहता है।
ऐसे में आप ये स्टाइलिश लहंगा ट्राई कर सकती हैं, या चाहे तो बनवा सकती हैं, या फिर रेडीमेड लहंगा लें सकती हैं।
रिसेप्शन के मौके पर ट्राई करें ये ड्रेस
अगर आप रिसेप्शन में अपना ग्लैमरस अंदाज दिखाना चाहती हैं, तो इस तरह की सीक्विन वर्क की साड़ी को आप ट्राई कर सकती हैं। ये आजकल काफी चलन में भी है।