Indore Airport Foreign Currency: मध्य प्रदेश के शहर इंदौर में एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने शनिवार, 7 दिसंबर देर रात एक यात्री को विदेशी मुद्रा (यूरो डॉलर) के साथ हिरासत में लिया।
आपको बता दें यह यात्री इंदौर से शारजाह जा रहा था। उसके पास से 26 लाख रुपए मूल्य की विदेशी करेंसी मिली है। इसमें डॉलर और यूरो शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार जांच एजेंसियां यात्री से पूछताछ कर रही हैं।
ऐसे पकड़ा यात्री
गौरतलब है कि हर शनिवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट इंदौर से शारजाह के लिए संचालित होती है। फ्लाइट नंबर IX255 रात 12 बजे इंदौर से रवाना होती है।
मिली जानकारी के अनुसार जब यात्री का बैग एक्स-रे मशीन से गुजरा, तो अधिकारियों को कुछ संदिग्ध लगा। यात्री से पूछताछ की गई, लेकिन उसके असंतोषजनक जवाबों के कारण बैग की गहन जांच की गई।
जांच के दौरान बैग में छिपाई गई विदेशी करेंसी सामने आई और इसे बरामद कर लिया गया।
यह भी पढ़ें- इंदौर की गलियों में घूमते दिखे दिलजीत दोसांझ: 56 दुकान पर खाए पोहे-जलेबी, साइकिल चालकों को दिए कॉन्सर्ट टिकट
विभाग कर रहा कार्रवाई
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जब्त की गई विदेशी मुद्रा को सीमा शुल्क अधिनियम 1962 और विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999 के तहत कब्जे में लिया गया है।
सीमा शुल्क विभाग की टीम अब यात्री से पूछताछ कर रही है। जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि विदेशी मुद्रा कहां से और कैसे आई। इसे कहां ले जाया जा रहा था।
यह भी पढ़ें-
मध्य प्रदेश के शहर इंदौर में फेमस पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का आज यानी रविवार को सी-21 एस्टेट पर लाइव कॉन्सर्ट आयोजित किया जाएगा।
इस आयोजन को देखते हुए ट्रैफिक यातायात पुलिस ने विशेष ट्रैफिक डायवर्सन और पार्किंग व्यवस्था का प्लान तैयार किया है। आज दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम स्थल के आसपास भारी वाहनों को आने से बंद कर दिया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर………….