Bhopal Sisters Rape Case: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बार फिर हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ट्यूशन टीचर ने कुछ ऐसी हरकत की है, जिसे जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।
इस टीचर ने दो सगी बहनों को हवस का शिकार बनाया और उनके साथ दुष्कर्म किया। नाबालिग लड़की की उम्र 14 साल बताई जा रही है, तो वहीं दूसरी 20 साल की है। पीड़ितों ने थाने में इस मामले की शिकायत की है।
छोला थाना क्षेत्र का मामला
आपको बता दें यह मामला शहर के छोला थाना क्षेत्र का है। जहां ट्यूशन टीचर पर आरोप है कि उसने 14 साल की नाबालिग और 20 साल की युवती से दुष्कर्म किया है।
दोनों बहनों ने घर पहुंचकर परिजनों को अपने साथ हुए दुष्कर्म के बारे में बताया। इसके बाद परिजन दोनों पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें- भारत में इस दिन लॉन्च होने वाली है Redmi Note 14 5G, जानें इसकी कीमत
आरोपी की तलाश जारी
दुष्कर्म की शिकायत मिलने के बाद से ही पुलिस ने भी फौरन एक्शन शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि फिलहाल आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
ये पूरा मामला छोला थाना इलाके का है। पुलिस की मानें तो जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
FIR हुई दर्ज
मिली जानकारी की मानें तो शिकायत के आधार पर पुलिस ने ट्यूशन टीचर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। इसी के साथ पीड़िताओं को मेडिकल के लिए हॉस्पिटल भिजवाया गया है। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले में FIR दर्ज कर ट्यूशन टीचर की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें-
बेटे की मौत से आहत मां थाने पहुंची और पुलिस को बताया कि पति ने ही बेटे की हत्या की है। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है। पढ़ें पूरी खबर……..