रिपोर्ट- पंकज श्रीवास्तव, गुना
MP Congress Jitu Patwari: मध्य प्रदेश के श्योपुर के विजयपुर में 8 दिसंबर को आभार सभा का आयोजन किया जा रहा है। इस सभा को संबोधित करने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी गुना से निकल रहे थे। इस समय पटवारी ने सरकार को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है।
जीतू अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में आते रहते हैं। एक बार फिर जीतू इस बयान के कारण चर्चा का विषय बन गए हैं। आपको बता दें कि बमोरी में आदिवासी भील की वन भूमि पर हुए अतिक्रमण के विवाद में हत्या और भील समुदाय द्वारा बंजारों के 16 घर जलाने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि यह ‘जंगलराज’ की पराकाष्ठा है।
विजयपुर में है आभार सभा
कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष अतुल चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी रविवार को विजयपुर मंडी प्रागंण में आभार सभा को संबोधित करेंगे।
जिलाध्यक्ष चौहान ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ता सहित क्षेत्रवासियों के आभार सभा में उपस्थित होने की बात कही है।
यह भी पढ़ेंं- इंदौरवासियों को नचाएंगे दिलजीत दोसांझ: शहर के इन रूट्स पर रहेगा चक्काजाम, टिकट की मारा-मारी, बजरंग दल के ये आरोप
इस मामले में दिया दिया बड़ा बयान
गुना जिले के बमोरी में आदिवासी भील कि वन भूमि पर हुए अतिक्रमण के विवाद में की हत्या और भील समुदाय द्वारा बंजारों के 16 घर जलाने पर और जंगल काटने को लेकर पटवारी ने बयान दिया है।
पटवारी ने कहा कि- ‘ये जंगल राज है जंगल राज मै जंगल काटना, चोरी करना, भ्रष्टाचार करना, करप्शन की पराकाष्ठा पार करना भारतीय जनता पार्टी का पर्याय है।
मैं मानता हूं जो जंगलों पर आंच आई, लेकिन मध्य प्रदेश सरकार आदिवासी और दलित पर अत्याचार की बात नहीं कर रही है। प्रदेश के जंगलों के साथ-साथ अब कानून व्यवस्था पर संकट आ गया है।
यह भी पढ़ेंं-
सिंधिया ने किया रैंप वॉक: फैशन शो में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कदम मिलाते नजर आए सुकांत मजूमदार
दिल्ली के भारत मंडपम में अष्टलक्ष्मी महोत्सव फैशन शो में लोग रैंप वॉक पर कुछ हस्तियों को देखकर चौंक गए। इस रैंप वॉक में कोई मॉडल नहीं बल्कि मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया थे। साथ में राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार भी स्टाइलिश तरीके से रैंप पर चलते नजर आए।
यहां बता दें, ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनके समर्थक ‘महाराज’ कह कर पुकारते हैं। पढ़ें पूरी खबर…………