एकट्रेस शर्मिला टैगोर आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर जानिए  शर्मिला का भोपाल से कनेक्शऩ

एकट्रेस शर्मिला टैगोर अपनी फिल्मों और निजी जिदंगी को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। आज भी वे अपने प्रशंसकों के बीच चर्चा में रहती हैं। शर्मिला टैगोर आज यानी 8 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं।

आइए आपको बताते हैं शर्मिला टैगोर से जुड़ी कुछ खास बात, और उनका भोपाल से कनेक्शऩ

शशि कपूर पर आया था क्रश शर्मिला टैगोर को शशि कपूर पर क्रश था, उन्होंने शशि कपूर के साथ 9 फिल्में की थीं। शशि कपूर के साथ की गई फिल्मों में 'आ गले लग जा', 'मां बेटी', 'वक्त', 'स्वाती', 'आमने सामने', जैसी फिल्में शामिल हैं।

शादी से पहले किया था धर्मांतरण शर्मिला टैगोर ने बंगाली हिंदू ब्राह्मण थीं, मुस्लिम क्रिकेटर मंसूर अली खान से प्यार होने पर इस्लाम धर्म अपना लिया था। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। शर्मिला टैगोर के तीन बच्चे हैं, सैफ अली खान, सबा अली खान, सोहा अली खान।

शादी के बाद बदल लिया था नाम शर्मिला टैगोर ने शादी से पहले नाम बदलकर 'बेगम आयशा सुल्तान' कर लिया था। शादी के बाद शर्मिला टैगोर को इसी नाम से जाना जाता था।

‘हाउस ऑफ पटौदी ‘हाउस ऑफ पटौदी भोपाल पटौदी कप’ शर्मिला टैगोर और उनके बेटे सैफ अली खान के दिल के बेहद करीब है. यह कप उनके परिवार की विरासत को आगे बढ़ा रहा है।

शर्मिला टैगोर के दिवंगत पति और दिग्गज क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी ने अपने पिता के सम्मान में भोपाल पटौदी कप की शुरुआत की थी, जो 1952 में मंसूर के 11वें बर्थडे पर पोलो खेलते वक्त चल बसे थे.

शर्मिला टैगोर की 6 बड़ी फिल्में शर्मिला टैगोर ने अपने करियर में 6 बड़ी हिट फिल्में दी हैं। इसमें 'अराधना', 'अमर प्रेम', 'अविष्कार', 'सफर', 'दाग', 'छोटी बहू' शामिल हैं।