इंदौर की गलियों में पोहा खाते दिखे दिलजीत दोसांझ

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ अपने कंसर्ट के लिए शनिवार (07 दिसंबर) को इंदौर पहुंचे हैं।

दरअसल, आज शाम सी-21 एस्टेट ग्राउंड पर उनका कंसर्ट होना है, जिसमें हजारों फैंस शामिल होंगे।

दिलजीत दोसांझ भारत में दिल-लुमिनाती टूर कर रहे हैं। इसी का एक शो इंदौर में आयोजित हो रहा है।

रविवार की सुबह वे इंदौर की गलियों में नजर आए।

इस दौरान वे 56 दुकान का पोहा भी इंजोय करते दिखे।