MP Board 10th 12th 2024 Sample Paper: मध्य प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंडल ने घोषणा की है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू होंगी। स्टूडेंट्स के पास परीक्षा की तैयारी के लिए लगभग ढाई महीने का समय बचा हुआ है।
मंडल ने छात्रों की बेहतर तैयारी के लिए नए परीक्षा पैटर्न के अनुसार प्रत्येक विषय के सैंपल पेपर अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। आपको बता दें 10वीं कक्षा के प्रश्नपत्र का कुल मूल्यांकन 75 अंकों का होगा, जबकि आंतरिक मूल्यांकन के लिए 25 अंक निर्धारित किए गए हैं।
इसी प्रकार 12वीं कक्षा के प्रैक्टिकल वाले विषयों में प्रश्नपत्र 70 अंकों का होगा और 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के लिए दिए जाएंगे। आइए हम आपको बताते हैं कि आप सैंपल पेपर कहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
2 अंकों के ज्यादा होंगे वस्तुनिष्ठ प्रशन
गैर-प्रैक्टिकल विषयों के लिए 12वीं कक्षा का प्रश्नपत्र 80 अंकों का होगा। इस बार स्टूडेंट्स को 2 अंकों के छोटे-छोटे प्रश्न अधिक हल करने होंगे। वहीं वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का कुल मूल्यांकन 30 अंकों का होगा। जबकि दीर्घ-उत्तरीय प्रश्नों की संख्या घटा दी गई है।
सैंपल पेपर्स से करें तैयारी
स्टूडेंट्स को नए पैटर्न से परिचित कराने के लिए स्कूलों को सैंपल पेपर्स के माध्यम से तैयारी कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा छमाही परीक्षा के बाद भी अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित की जाएंगी, ताकि छात्रों की तैयारी मजबूत हो सके।
एमपी बोर्ड ने जुलाई में ही सभी विषयों के चैप्टरों का समूह बनाकर अंक योजना जारी की थी, जो छात्रों को व्यवस्थित तरीके से अध्ययन में मददगार साबित हो रही है।
यह भी पढ़ें- सिंधिया ने किया रैंप वॉक: फैशन शो में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कदम मिलाते नजर आए सुकांत मजूमदार
इस बार किया बदलाव
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए इस बार नई व्यवस्था लागू की है। पहले विषयवार चैप्टरों के आधार पर अंक योजना तय की जाती थी, जिसमें यह स्पष्ट होता था कि प्रत्येक विषय के किस चैप्टर से कितने अंक के प्रश्न आएंगे।
हालांकि, वर्ष 2024-25 की परीक्षा के लिए इस प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। अब विषयों के चैप्टरों को समूहों में बांटा गया है और अंक योजना इन्हीं समूहों के आधार पर निर्धारित की गई है।
परीक्षा की तैयारियां तेज
भोपाल के कई स्कूलों में बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए तैयारी तेज कर दी गई है। रविवार और त्योहारों के दिन भी अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। सीएम राइज स्कूलों में विशेष रूप से कमजोर विद्यार्थियों की पहचान कर उनकी तैयारी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
इस लिंक से डाउनलोड करें टाइम टेबल
https://www.mpbse.nic.in/Bse_Time_Table_2024_25.PDF
यहां से देखें सैंपल पेपर्स
https://mpbse.nic.in/ModelPaper.HTML
यह भी पढ़ें-
MP Board Exam: शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, 10वीं-12वीं बोर्ड के छात्रों को मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा
एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा फरवरी 25 फरवरी से शुरू होंगी। एग्जाम से पहले स्कूल शिक्षा विभाग नई पहल करने जा रहा है। इस बार बेस्ट ऑफ फाइव योजना खत्म हो गई है। ऐसे में रिजल्ट सुधारने के लिए एजुकेशन डिपार्टमेंट जुट गया है।
प्रदेश स्तर पर मास्टर ट्रेनर नियुक्त किए गए हैं, जो सीएम राइज स्कूलों के शिक्षकों को ऑनलाइन ट्रेनिंग देकर बोर्ड परीक्षा की तैयारी कराएंगे। स्कूलों में वार्डन टीचर तैनात होंगे, जो छात्रों की निगरानी करेंगे। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने संयुक्त संचालक, जिला और शिक्षा अधिकारी और प्राचार्यों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पढ़ें पूरी खबर…………..