आज 89वां बर्थडे मना रहे Dharmendra; हेमा मालिनी से शादी करने के लिए बदला था धर्म!
बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले एक्टर धर्मेंद्र आज 8 दिसंबर को अपना 89वां जन्मदिन मना रहे हैं…उम्र के इस पड़ाव पर भी धर्मेंद्र फिल्मों में काम कर रहे हैं…90 के दशक के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र के जन्मदिन पर अनसुने किस्से के बारे में जानते हैं…ये तो सभी जानते हैं कि धर्मेंद्र ने अपनी लाइफ में दो शादियां कीं, लेकिन, उन्हें अपनी दूसरी शादी के लिए इस्लाम धर्म में परिवर्तित होना पड़ा था…दरअसल, 1975 में आई फिल्म शोले के बाद से धर्मेंद्र का दिल हेमा मालिनी पर आ गया था…वहीं हेमा मालिनी उन्हें अपना सीनियर मानते हुए बस अपना काम करती थीं…बाद में हेमा, धर्मेंद्र को पसंद करने लगीं लेकिन वो जानती थीं कि धर्मेंद्र मैरिड हैं….धीरे-धीरे दोनों का अफेयर शुरू हो गया था…हेमा के पैरेंट्स भी इस शादी से नाखुश थे…लेकिन, धर्मेंद हर एक कोशिश कर उन्हें मना लिया था, अब मुश्किल थी कि हिंदू धर्म के कानून के हिसाब से एक शादी के रहते दूसरी शादी करना नामुमकिन बात है और धर्मेंद्र की पहली वाइफ प्रकाश कौर ने उन्हें तलाक के लिए मना कर दिया था क्योंकि उनके 4 बच्चे थे…ऐसे में हेमा से शादी करने के लिए धर्मेंद्र ने इस्लाम धर्म अपनाने का फैसला लिया…धर्मेंद्र और हेमा का इस्लामिक नाम दिलावर खान और आयशा बी रखा गया. इसके बाद धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का 1980 में निकाह हुआ…