ये उपाय दूर करेंगे घर का वास्तु दोष, नेगेटिविटी भागेगी दूर!

जीवन की हर परिस्थिति को ठीक करने के उपाय वास्तु शास्त्र में हैं

घर में वास्तु दोष लगा है तो कई तरह से आप इसे दूर कर सकते हैं.

घर की खिड़कियों को 24 घंटे में 20 मिनट के लिए जरूर खोलें.

ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाती है.

नमक का पोछा लगाएं, शाम को हर कोने में नमक रखें. अगले दिन इसे बाहर फेंक दें.

1 कटोरा पानी 4-5 घंटे सूर्य की रोशनी में रखें, इसे आम के पत्ते से घर में छिड़कें.

आपके घर में शंख है तो आप उसमें पानी भर कर घर में छिड़कें.

सुबह-शाम घी का दीपक जलाने से घर में सकारात्मकता आती है.