Diljit Dosanjh Live Concert Indore: देश और दुनिया में फेमस पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का 8 दिसंबर को मध्य प्रदेश के शहर इंदौर में लाइव कॉन्सर्ट होने वाला है।
आपको बता दें कि कॉन्सर्ट से पहले ये टैक्स विभाग की निगरानी में आ गया है। जीएसटी विभाग ने इस इवेंट के आयोजकों को पत्र लिखकर टिकट बिक्री और टैक्स से जुड़ी जानकारी मांगी है।
यह कॉन्सर्ट सी-21 एस्टेट ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी सारेगामा इंडिया और रिपल इफेक्ट एंटरटेनमेंट ने संभाली है।
विभाग ने मांगी ये जानकारी
जीएसटी विभाग ने कॉन्सर्ट के आयोजकों से टिकट बिक्री से संबंध में पूरी जानकारी मांगी है। ऑनलाइन बेचे जा रहे इन टिकटों को विभिन्न श्रेणियों में बांटा गया है।
विभाग ने आयोजकों से यह स्पष्ट करने को कहा है कि कुल कितने टिकट बिके हैं, उनकी कीमत क्या है और अब तक टैक्स के रूप में कितनी राशि सरकारी खजाने में जमा की गई है।
यह भी पढ़ें-पहली बार मध्यप्रदेश में कॉन्सर्ट करेंगे दिलजीत दोसांझ
सारेगामा इंडिया ने जमा किया इतना टैक्स
सारेगामा इंडिया ने इंदौर में इस कार्यक्रम के लिए पिछले महीने अस्थायी जीएसटी नंबर लिया था और अब तक लगभग 1.25 करोड़ रुपए का टैक्स जमा किया है।
जीएसटी विभाग ने कार्यक्रम स्थल के उपयोग से संबंधित टैक्स का भी विवरण मांगा है। विभाग को उम्मीद है कि आयोजकों से सारी जानकारी शनिवार या रविवार तक जी जा सके।
इसके बाद यह तय किया जाएगा कि इस आयोजन से राज्य को कितना टैक्स लाभ मिला और कहीं इसमें टैक्स चोरी तो नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें-