MP Regional Industry Conclave Narmadapuram: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में 6वीं रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव (Regional Industry Conclave) हुई। उद्योगपतियों से 31 हजार 400 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले। इससे 40 हजार 500 से ज्यादा लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
बढ़ते उद्योग, बढ़ता रोजगार
मध्यप्रदेश के विकास की तेज रफ्तारनर्मदापुरम में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में…
₹31,000+ करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्तबंपर निवेश से 40,000+ लोगों को मिलेगा रोजगार@DrMohanYadav51 @DPIITGoI @GoI_MeitY @Industryminist1 @MPSeDC_DST… pic.twitter.com/VXXudvP82N
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 7, 2024
नर्मदापुरम के विकास का केंद्र बनेगा मुहासा
सीएम मोहन यादव ने कहा कि बाबई का औद्योगिक क्षेत्र मुहासा नर्मदापुरम के विकास का केंद्र बनेगा। मुहासा में 18 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट होगा। 530 एकड़ जमीन का आवंटन हुआ है। इससे 24 हजार स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। अलग-अलग जिलों की 20 औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों को भूमि आवंटन पत्र भी वितरित किए गए।
ये कंपनियां नर्मदापुरम में करेंगी निवेश
वन टू वन मीटिंग के MP के निवेश प्रस्ताव
82 से ज्यादा उद्योग इकाइयों का भूमिपूजन
प्रदेश के अलग-अलग जिलों की 82 से ज्यादा इकाइयों का भूमिपूजन हुआ। इसमें नर्मदापुरम की 10 औद्योगिक इकाइयां शामिल हैं। नर्मदापुरम नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में 22 इकाइयों का भूमिपूजन हुआ है।
1200 से ज्यादा MSME इकाइयों को अनुदान
सीएम मोहन ने बताया कि 48 जिलों की 1200 से ज्यादा MSME इकाइयों को 368 करोड़ की अनुदान राशि सिंगल क्लिक के जरिए खातों में भेजी गई है।
सीएम मोहन बोले- उद्योग की दृष्टि से नर्मदापुरम समृद्ध होगा
नर्मदापुरम में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की गरिमामयी उपस्थिति में मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग और फिक्की के बीच MoU हुआ। इसके माध्यम से प्रदेश की असीम पर्यटन संभावनाओं को देश-विदेश तक पहुंचाया जाएगा।@DrMohanYadav51 @DPIITGoI @GoI_MeitY… pic.twitter.com/4YslI5CI7L
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 7, 2024
सीएम मोहन ने बताया कि मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम और फिक्की के बीच एक MOU हुआ है। बड़ी इंडस्ट्री के मालिकों ने मध्यप्रदेश में निवेश का फैसला किया है। मध्यप्रदेश के स्थानीय इन्वेस्टर भी हैं। विदेशों के इन्वेस्टर भी हैं। उद्योग की दृष्टि से नर्मदापुरम समृद्ध होगा।
सीएम मोहन ने उद्योगपतियों से की चर्चा
निवेश से औद्योगिक क्रांति की ओर अग्रसर मध्यप्रदेश…
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्मदापुरम में आयोजित 6वें रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में अलग-अलग जिलों में विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण के अवसर पर उद्यमियों से संवाद करते हुए उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दीं।… pic.twitter.com/W7ekr6Mbsn
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 7, 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अलग-अलग जिलों में विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के भूमिपूजन और लोकार्पण के मौके पर उद्यमियों से संवाद किया। सीएम ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।
सीएम मोहन ने किया निक्षय शिविर का शुभारंभ
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के बीच सीएम मोहन अस्थायी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में पहुंचे। सीएम मोहन ने वर्चुअली निक्षय शिविर-100 दिवसीय अभियान का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव का हुआ स्वागत
मुख्यमंत्री मोहन यादव कॉन्क्लेव में पहुंच गए हैं। जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह, सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद माया नरोलिया, नर्मदापुरम विधायक सीताराम शर्मा और पुलिस अधीक्षक डॉ.गुरकरन सिंह ने सीएम का स्वागत किया।
4 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में 6वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (RIC) कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए 4 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए। इसमें 3 हजार MSME प्रतिनिधि, 75 प्रमुख निवेशक, कनाडा, नीदरलैंड, मैक्सिको, वियतनाम और मलेशिया जैसे 5 देशों के इंटरनेशनल प्रतिनिधि भी शामिल हुए। इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के अलग-अलग सत्रों में प्रदेश की औद्योगिक नीति, निवेश प्रोत्साहन और MSME के लिए उपलब्ध संभावनाओं पर चर्चा हुई।
इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की थीम नए क्षितिज, नई संभावनाएं
नर्मदापुरम को हम अपनी धार्मिक, प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहर के लिए जानते हैं। अब नर्मदापुरम एक औद्योगिक केंद्र के रूप में भी उभर रहा है। इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की थीम में नए क्षितिज, नई संभावनाएं में डेयरी, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, नवकरणीय ऊर्जा, पर्यटन और वस्त्र जैसे क्षेत्रों पर खास ध्यान दिया गया।
औद्योगिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनेगा MP
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के हर क्षेत्र को औद्योगिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, सागर और रीवा के बाद नर्मदापुरम में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव हुई। इस कॉन्क्लेव से नर्मदापुरम क्षेत्र को औद्योगिक मैप पर स्थापित होने में मदद मिलेगी।
ये खबर भी पढ़ें: नर्मदापुरम रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव: CM मोहन की उद्योगपतियों से वर्चुअली चर्चा, बोले- स्थानीय उद्योगों को प्राथमिकता
5 इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में ढाई लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव
मध्यप्रदेश में अब तक हुई 5 रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में करीब ढाई लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इनसे 2 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: मध्यप्रदेश का पहला होटल जहां सिर्फ महिला कर्मचारी, हिल स्टेशन पचमढ़ी का अमलतास महिला सशक्तिकरण का उदाहरण