Bhopal Young Man Kidnapping: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार, 6 दिसंबर को दिनदहाड़े युवक का अपहरण हो गया। नकाबपोश बदमाशों ने पहले युवक पर बेसबॉल बैट से हमला किया और फिर कार में जबरदस्ती डाल कर ले गए। वारदात कोलार इलाके के सर्वधर्म के पास की है। बदमाशों ने वारदात में जिस कार का उपयोग किया उस पर ग्वालियर पासिंग MP-07 लिखा है।
खबर अपडेट हो रही है…