TS Singh Deo Statement: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने अपनी पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया है। प्रदेश में हुए विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद उपचुनाव में भी कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर उन्होंने अपनी बात रखी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि संगठन में कुछ कमियां है, जिन पर विचार कर उन्हें दूर करने की आवश्यकता है।
कांग्रेस ने अपने वर्कर को खुला छोड़ (TS Singh Deo Statement) दिया है। उनसे कहा गया है वे अपने हिसाब से काम करो। पार्टी के कार्यकर्ता बंधे हुए नहीं है, इससे कांग्रेस की स्थिति आज प्रदेश में है। वहीं टीएस सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस का स्वरूप कैडर बेस्ड नहीं है। जबकि बीजेपी व अन्य पार्टी दशकों से कैडर बेस्ड काम कर रही है। इसका फायदा उन दलों को फायदा मिल रहा है।
कांग्रेस को काफी समय लगेगा
वहीं RSS की ओर से भी साइलेंट वर्क फोर्स बीजेपी (TS Singh Deo Statement) प्राप्त कर रही है। बीजेपी में लगातार संगठनात्मक बैठकें हो रही हैं, वह अपने वर्कर को लगातार दौड़ा रही है। ऐसा कैडर बनाने के लिए कांग्रेस को काफी समय लगेगा। पार्टी को अभी और एक्सरसाइज की आवश्यकता है।
कैडर की कमी से हम 72 से 35 सीटों पर आ गए
टीएस ने आगे कहा कि 72 से 35 सीटों पर हम आ गए हैं। लोकसभा चुनाव (TS Singh Deo Statement) में भी हमारी जीत हो सकती थी, वह भी हम हार गए। इस हार की समीक्षा हुई, उस पर अमल करने की आवश्यकता है। बीजेपी कैडर बेस्ड पार्टी है, कांग्रेस में ऐसा नहीं है।
ये खबर भी पढ़ें: बीजापुर में नक्सली मुठभेड़: पामेड़ इलाके में माओवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे जवान, रात से हो रही क्रॉस फायरिंग
निकाय चुनाव आरक्षण पर कन्फ्यूजन: टीएस
टीएस सिंहदेव ने निकाय चुनाव (TS Singh Deo Statement) को लेकर भी अपनी बात कही है। पार्टी ने अपने स्तर से तैयारी कर ली है। जबकि अभी आरक्षण निर्धारित नहीं है, ऐसे में दिक्कत होगी। एससी सीट में तो यह भी तय नहीं हो पाया है कि उनका आरक्षण तय नहीं कर सकेंगे। ओबीसी आरक्षण की स्थिति का भी पता नहीं है। वहीं उन्होंने धान खरीदी में भी कई कमियां बताई है।
ये खबर भी पढ़ें: CG Weather Update: Fengal Cyclone का असर खत्म, कई जिलों में तापमान सामान्य से ऊपर पहुंचा