भोपाल: नर्मदापुरम में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव कल, आज नर्मदापुरम के उद्योगपतियों से करेंगे चर्चा. दोपहर 12 बजे उद्योगपतियों से करेंगे चर्चा, नर्मदापुरम के ITI परिसर में आयोजित होगा कॉन्क्लेव, कॉन्क्लेव में कनाडा, मलेशिया, वियतनाम से आएंगे इन्वेस्टर, मेक्सिको, नीदरलैंड समेत अन्य देशों के इन्वेस्टर भी आएंगे. विदेश के इन्वेस्टर जिले और संभाग में करेंगे उद्योग स्थापित, कॉन्क्लेव के लिए बड़े-बड़े VIP डोम तैयार किए गए , हरदा, बैतूल और नर्मदापुरम के उत्पादनों पर आधारित प्रदर्शनी. करीब 7 हजार अधिकारी-कर्मचारी भी रहेंगे मौजूद, उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे सीएम मोहन.
UP News: पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आतंकियों का एनकाउंटर, दो AK-47 बरामद, STF और पंजाब पुलिस का ऑपरेशन
UP Khalistani Terrorists Encounter: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आतंकियों का एनकाउंटर कर दिया गया है। STF और...