MP News: दहेज में कार न मिलने से नाराज हुआ दूल्हा, ग्रामीणों की समझाइश के बाद भी नहीं माना दूल्हा
आज बेटियां हर क्षेत्र में बेटों के साथ कदम मिला कर चल रही हैं .यहां तक की कई क्षेत्रों में आज लड़कियां लड़कों पर भारी पड़ रही है ..लेकिन बागली से जो तस्वीर निकल कर आई है .उसने एक बार फिर बेटियों को लेकर हमारी दशकों पुरानी सोच उजागर दिया है.यहां एक दूल्हे ने शादी की सभी रश्मों के पूरा होने के बाद दुल्हन को इसलिए अपने साथ ले जाने से इंकार कर दिया….