All India Postal Hockey Update: भोपाल में चल रही 36वीं ऑल इंडिया पोस्टल हॉकी टूर्नामेंट (All India Postal Hockey Tournament) के चौथे दिन, गुरुवार को मेजबानी मध्य प्रदेश ने ओडिशा को 10-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में तमिलनाडु ने कर्नाटक को पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा दिया। अब एमपी और डिफेंडिंग चैंपियन तमिलनाडु के बीच शुक्रवार को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।
कप्तान उमर ने हैट्रिक समेत 5 गोल दागे
भोपाल के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में पहले सेमीफानल में मध्यप्रदेश ने ओडिशा को 10-4 से रौंद दिया। इसमें चार गोल कप्तान मोहम्मद उमर के नाम रहे। उमर ने लगातार 6वें, 9वें, 12वें और 14वें मिनट पहले गोल किए। इसके बाद 55वें मिनट में एक और गोल किया। इनके अलावा साहिल ने तीसरे मिनट, आफताब खान ने 5वें मिनट, सादिक नूर ने 40वें मिनट, मोहम्मद साहिर ने 52वें मिनट और शाहनवज हुसैन ने 57वें मिनट में गोल किया। वहीं ओडिसा की ओर से मेकसन एक्का ने 38वें और 53वें मिनट में दो गोल दागे। इसके अलावा कप्तान दिलीप टोप्पो ने 25वें मिनट और बासिल मांझी ने 42वें मिनट एक-एक गोल किया।
पेनाल्टी शूट आउट में तमिलनाडु जीता
टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच काफी संघर्षपूर्ण रहा। निर्धारित 60 मिनट तक दोनों टीमें 4-4 के स्कोर से बराबर रहीं। इसके बाद पेनाल्टी शूट आउट में तमिलनाडु ने कर्नाटक को 4-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। तमिलनाडु टीम ने पहले शुरुआती दो क्वार्टर में शानदार खेल दिखाया और इनके प्लेयर एन नवीन कुमार ने 5वें मिनट, अल्बर्ट जॉन ने 8वें मिनट और एस नंथा कुमार ने 18वें मिनट किए। हाफ टाइम के बाद कर्नाटक ने लगातार 50वें, 56वें और 58वें मिनट में गोल दागकर स्कोर को 4-4 से बराबर कर दिया। इसके बाद मैच के रिजल्ट के लिए पेनाल्टी शूट आउट का इस्तेमाल किया गया। जिसमें तमिलनाडु के गोलकीपर ने शानदार बचाव किया और कर्नाटक को 4-2 से परास्त किया।
मध्यप्रदेश और तमिलनाडु खिताबी भिंड़त
टूर्नामेंट की खिताबी भिंड़त मेजबान मध्यप्रदेश और डिफेंडिंग चैंपियन तमिलनाडु के बीच 6 दिसंबर को दोपहर 02 बजे से खेला जाएगा। इससे पहले तीसरे और चौथे स्थान के लिए मुकाबला कर्नाटक और ओडिशा के बीच दोपहर 12 बजे से होगा।
लीग मुकाबलों के रिजल्ट
पहला दिन ( 2 दिसंबर)
-
एमपी vs तमिलनाडु: 5-2
-
कर्नाटक vs महाराष्ट्र: 5-3
दूसरा दिन ( 3 दिसंबर)
- ओडिशा vs महाराष्ट्र: 6-3
- तमिलनाडु vs पंजाब: 7-0
तीसरा दिन ( 4 दिसंबर)
- ओडिशा vs कर्नाटक 1-7
- मध्यप्रदेश vs पंजाब : 4-1
सेमीफाइनल रिजल्ट
- चौथा दिन ( 5 दिसंबर): पहला सेमीफाइनल- मध्यप्रदेश vs ओडिशा : 10-4
- दूसरा सेमीफाइनल : तमिलनाडु vs कर्नाटक : 4-4 (4-2 पेनाल्टी शूट आउट)
ये भी पढ़ें: WTC FINAL 2025: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को ICC ने दिया बड़ा झटका, कीवी टीम का टूट सकता है WTC फाइनल में खेलने का सपना
फाइनल 6 दिसंबर को
पांचवां दिन ( 6 दिसंबर): हार्ड लाइन मैच: कर्नाटक vs ओडिशा- दोपहर 12 बजे से,
फाइनल मैच: मध्यप्रदेश vs तमिलनाडु-दोपहर 02 बजे से
ये भी पढ़ें: AUS vs IND 2nd Test Playing XI: पिंक बॉल टेस्ट में क्या होगी भारत की प्लेइंग 11, रोहित-शुभमन के आने से कौन होगा बाहर