IRCTC Mahakumbh Tour Package: कुंभ मेला भारत का एक प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है जो हर चार साल में चार अलग-अलग शहरों- प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में आयोजित होता है.
यह मेला दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक जलसंगम है, जहां लाखों श्रद्धालु पवित्र नदियों में स्नान करने के लिए इकट्ठे होते हैं. लोगों का विशवास है कि यहां स्नान करने से पाप धुल जाते हैं.
अगर आप भी कुंभ में बिना परेशानी के जाने का प्लान बना रहें हैं तो आप आईआरसीटीसी का कुंभ पैकेज बुक कर सकते हैं.
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम – महाकुंभ पुण्य क्षेत्र यात्रा
डेस्टिनेशन कवर – वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज
कितने दिन का होगा टूर – 7 रातें/8 दिन
प्रस्थान करने की तारीख – 19 जनवरी 2025
मील प्लान – सुबह की चाय, नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना (केवल शाकाहारी)।
ट्रैवलिंग मोड – रेल यात्रा
कैटेगरी – इकॉनमी, स्टैण्डर्ड और कम्फर्ट
कितना लगेगा किराया
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है।
इस टूर पैकेज में अगर आप इकॉनमी में स्लीपर क्लास में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको एडल्ट के लिए 22,635 रूपए और 5 से 11 साल के लिए 21,740 किराया देना होगा.
अगर आप स्टैंडर्ड (3 एसी ) में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको एडल्ट के लिए 31,145 रूपए और 5 से 11 साल के लिए 30,095 किराया देना होगा. वहीं अगर आप कम्फर्ट (2 एसी ) में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको एडल्ट के लिए 31,145 रूपए और 5 से 11 साल के लिए 30,095 किराया देना होगा.