IPS RN Das: छत्तीसगढ़ कैडर के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी राजेंद्र नारायण दास (IPS officer Rajendra Narayan Das) को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में उप महानिरीक्षक (DIG) की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अफसर IAS प्रमोट: जनसंपर्क संचालक अजय अग्रवाल भी बने आईएएस, देखें सूची
कांकेर, जगदलपुर और जांजगीर के रह चुके हैं एसपी
राजेंद्र नारायण दास (IPS officer Rajendra Narayan Das) छत्तीसगढ़ में कांकेर, जगदलपुर और जांजगीर के एसपी रह चुके हैं। उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने वाले आईपीएस अधिकारियों में गिना जाता है, और नक्सल ऑपरेशन्स में उनकी भूमिका खास रही है।
Three senior IPS officers in the Sashastra Seema Bal (SSB) and Central Reserve Police Force (CRPF) have been given new postings:
▶️ Anupama Nilekar Chandra, IPS (Bihar; 1994), currently serving as ADG, BPR&D, has been appointed as Additional DG, SSB.
▶️…
— Bureaucrats India (@BureaucratsInd) December 3, 2024
अन्य अधिकारियों के प्रभार में भी किया गया बदलाव
इसके अलावा, कुछ अन्य अधिकारियों के प्रभार में भी बदलाव किया गया है। 1994 बैच की बिहार कैडर की आईपीएस अधिकारी अनुपमा निलेकर चंद्र को सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) का अतिरिक्त महानिदेशक नियुक्त किया गया है, जबकि सरोज कुमार ठाकुर को एसएसबी में डीआईजी के तौर पर पदस्थापित किया गया है। सरोज कुमार ठाकुर तमिलनाडु कैडर के 2010 बैच के अधिकारी हैं।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में इस जिले के प्रभारी DEO को हटाया गया: स्कूल शिक्षा विभाग ने तबादला का आदेश किया जारी, ये बताई वजह