जावेद जाफरी विलेन बनकर आए, कॉमेडी से छाए, एक्टर के बर्थडे पर जानिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें
कॉमेडियन और डांसर जाफेद जाफरी किसी परिचय के मोहताज नहीं है. आज एक्टर इकसठ साल के हो गए हैं। अपने टैलेंट के दम पर जावेद जाफरी ने बॉलीवुड में नाम बनाया है. 1985 (उन्नीस सौ पिच्यासी) में अनिल कपूर स्टारर फिल्म ‘मेरी जंग’ से जावेद ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. इस फिल्म में जावेद जाफरी ने नेगेटिव किरदार निभाया था. लेकिन बाद में एक्टर कॉमेडियन के रोल में नजर आए, उन्होंने धमाल, सिंह इज किंग, 3 इडियट्स, जजंतरम- ममंतरम जैसी फिल्मों में कमाल की कॉमेडी की है। इसके आलवा जावेद जाफरी के पास वॉइस ओवर का भी हुनर है. आपको बता दें कि जावेद एक बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट हैं. उन्होंने गेम शो ताकिशी कास्टल के अलावा कई कार्टून कैरेक्टर जैसे मिक्की माउस के गूफी को अपनी आवाज दी है. जावेद मिमिक्री भी बेहद शानदार करते हैं. जावेद जाफरी इंडस्ट्री के एक उम्दा एक्टर रहे जगदीप जाफरी के बेटे हैं. उन्हीं से सीख कर जावेद ने भी एक्टिंग में कदम रखा था. लेकिन कभी भी उन्होंने काम के लिए उनके नाम का सहारा नहीं लिया.