बाबा रामदेव अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते हैं।इन दिनों वे गधी का दूध पीने के कारण वायरल हो रहे हैं।
यह वीडियो हरिद्वार स्थित पतंजलि योग पीठ का है। दरअसल, वायरल वीडियो में योग गुरु गधी के दूध पीने के फायदे बता रहे हैं।
बाबा रामदेव अक्सर जड़ी-बूटियों के फायदे बताते है. लेकिन इस बार उन्होनें गधी का दूध पीने के बाद इसकी खूब तारीफ की।
उन्होनें वीडियो में कहा कि वे पहली बार गधी के दूध का स्वाद लेंगे। उन्होंने कहा, ‘सच में वेरी टेस्टी… सच्ची, मैं मजाक नहीं कर रहा हूं।
बाबा रामदेव अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते हैं।इन दिनों वे गधी का दूध पीने के कारण वायरल हो रहे हैं।
उन्होने गधी का संस्कृत नाम वैशाख नंदनी बताया और कहा कि का दूध
सुपर टोनिक
का काम करता है, इसे सुपर कॉस्मेटिक की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
बाबा रामदेव ने बताया कि गधी के दूध में
लेक्टोफेरिन नामक
तत्व प्रचुर मात्रा में होता है, जो एक प्रभावी एंटीऑक्सिडेंट है।
बाबा रामदेव ने बताया कि बहुत से लोगों को
दूध से एलर्जी
होती है। गधी के दूध का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसे एलर्जी वाले लोग भी पी सकते हैं।
Learn more