Parliament Winter Session 2024 Updates: अदाणी समूह पर लगे आरोपों और संभल हिंसा समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर संसद में रोज हंगामे हो रहे हैं। इसके कारण संसद के शीतकालीन सत्र का पहला हफ्ता समाप्त हो चुका है।
आज भी संसद में हंगामा देखने को मिल रहा है। जबकि पहले यह उम्मीद थी कि 3 दिसंबर से संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने की उम्मीद थी। क्योंकि सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ विपक्षी दलों की बैठक में संसद चलाने पर सहमति बनी थी।
संसद के आज के सत्र के दौरान अखिलेश यादव ने संभल हिंसा पर कहा, “संभल की घटना सोची-समझी साजिश के तहत हुई है।”
संभल हिंसा पर संसद में बोले अखिलेश यादव
#WATCH संभल मामले पर सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा, "…संभल में जो घटना हुई है, वह एक सोची समझी साजिश है और संभल के भाईचारे को गोली मारने का काम हुआ है। भाजपा और उसके सहयोगी दलों द्वारा पूरे देश में खुदाई की बातें देश के भाईचारे को खो देगी…"
(सोर्स: संसद टीवी) pic.twitter.com/3661bCYd71
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2024
अखिलेश यादव ने संभल हिंसा पर लोकसभा में बोलते हुए कहा कि संभल की घटना सोची-समझी रणनीति के तहत हुई है। भाजपा के शुभचिंतक बार-बार खुदाई की जो मांग कर रहे हैं, वह खुदाई देश के सौहार्द को खो देगी। उत्तर प्रदेश का उपचुनाव था, पहले चुनाव 13 तारीख को होना था, उसे बढ़ाकर 20 तारीख को कर दिया गया।
संभल हिंसा के खिलाफ विपक्ष का लोकसभा से वॉकआउट
संभल हिंसा के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने लोकसभा से वॉक आउट किया। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संभल हिंसा का मुद्दा उठाया, इस पर लोकसभा अध्यक्ष ने शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाने के लिए कहा। इस पर अखिलेश यादव और उनकी पार्टी के सांसदों ने सदन से वॉक आउट कर दिया। साथ ही कांग्रेस सांसद भी वॉक आउट कर गए। हालांकि बाद में प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी सांसद वापस सदन में लौट आए।
केंद्रीय मंत्री ने ममता सरकार पर साधा निशाना
#WATCH लोकसभा में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "पश्चिम बंगाल सरकार ने बड़े कामों को छोटा करके कुछ खास लोगों को लाभ पहुंचाने का अपराध किया है। इस योजना के तहत अपात्र लोगों को पात्र बनाया गया और पात्र लोगों को अपात्र बनाया गया, यह साबित हो चुका है, ग्रामीण विकास… pic.twitter.com/CRpsPZAhGW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2024
लोकसभा (Parliament Winter Session 2024) में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल सरकार ने बड़े कामों को छोटा करके कुछ खास लोगों को लाभ पहुंचाने का अपराध किया है। इस योजना के तहत अपात्र लोगों को पात्र बनाया गया और पात्र लोगों को अपात्र बनाया गया।’
‘इससे यह साबित होता है कि ग्रामीण विकास योजनाओं के नाम बदले गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना का नाम बदलकर अपना नाम रखने का अपराध किया है। इसकी राशि दुरुपयोग के लिए नहीं है, यह अपात्र लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए नहीं है। पश्चिम बंगाल सरकार ने इस पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की।’
अदाणी मामले पर विपक्षी प्रदर्शन में शामिल हुईं प्रियंका
संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है औऱ फिलहाल लोकसभा में प्रश्नकाल चल रहा है। विपक्ष ने शुरू की नारेबाजी। वहीं संसद परिसर में विपक्षी सांसदों ने अदाणी मामले पर विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें राहुल गांधी के साथ ही प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं।
अडाणी का नाम लेते ही हो जाती है संसद की कार्यवाही स्थगित: कांग्रेस सांसद
इससे पहले कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने कहा, ‘हम कई मुद्दों पर चर्चा चाहते हैं। एक है, अडानी मुद्दे पर JPC और उस पर चर्चा। संभल मुद्दा है, अजमेर मुद्दा है, बांग्लादेश मुद्दा है, मणिपुर मुद्दा है। बहुत सारे मुद्दे हैं। लेकिन सरकार हमें इन मुद्दों पर चर्चा नहीं करने दे रही है। जैसे ही हम अडानी का नाम लेते हैं, वे कार्यवाही स्थगित कर देते हैं।’
इससे पहले कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने मणिपुर हिंसा मामले पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि लोकसभा अध्यक्ष इसकी मंजूरी देते हैं या संसद में आज भी गतिरोध की स्थिति बनी रहती है।
ये भी पढ़ें: Maharashtra CM: महाराष्ट्र सीएम को लेकर सस्पेंस बरकरार, 4 दिसंबर को होगी BJP विधायक दल की बैठक