Chhindwara Bus Accident: छिंदवाड़ा जिले के चौरई में मंगलवार (3 दिसंबर 2023) सुबह करीब 7 बजे यात्रियों से भरी बस पलट गई। हादसे में 21 लोग घायल हो गए। इनमें 6 की हालत गंभीर बनी हुई है।एक्सीडेंट चौरई के केंद्रीय स्कूल के पास हुआ है।
ट्राले के कारण हादसा हुआ
जानकारी के अनुसार, सामने से आ रहे ट्राले ने बस को कट मारा। जिस कारण से बस अनकंट्रोल होकर पलट गई। बस में सवार लोग अयोध्या से लौट रहे थे। सभी छिंदवाड़ा के बताए जा रहे हैं।
मौके पर एसपी और पुलिस टीम मौजूद
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। एसपी अजय पांडेय ने कहा कि दुर्घटना में 21 लोग घायल हो गए हैं। 27 नवंबर को श्रद्धालु छिंदवाड़ा से काशी विश्वनाथ और अयोध्या दर्शन के लिए निकले थे।
यह भी पढ़ें: ड्रग्स विभाग का छापा: 4 मेडिकल स्टोर्स से बिक रही थी नारकोटिक्स दवाएं, 33 के लाइसेंस सस्पेंड, 5 निरस्त
छेड़छाड़ और रेप के आरोपी का निकाला जुलूस
नाबालिग बालिका के साथ रेप करने और एक महिला के साथ छेड़खानी करने वाले दो आरोपियों को देहात थाना पुलिस ने जुलूस निकाला। थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि नाबालिग ने आरोपी देवेंद्र पिता राधेश्याम उइके (28 साल) के खिलाफ दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी।
वहीं, पार्वती नगर में एक महिला ने आरोपी शैलेष नागर के खिलाफ छेड़छाड़ करने और मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। दोनों बदमाशों को अदालत ने जेल भेज दिया है।
नहर के पास मिला छह महीने का भ्रूण, पोस्टमार्टम के बाद दफनाया
हर्रई थाना के नाना पिपरिया में एक किसान के खेत के नहर के पास नवजात बच्ची का शव मिला। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एएसआई पीएल डेहरिया ने बताया कि सोमवार सुबह 9 बजे सूचना मिली की नहर के पास नवजात का शव पड़ा है। जिसे चीटियां खा रही हैं।
इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बताया जा रहा है कि पांच से छह महीने का भ्रूण है, जो लड़की है। पुलिस ने शव का पीएम कराकर दफना दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Gwalior Digital Arrest: हैलो सीबीआई चीफ बोल रहा हूं… फर्जी एआई कॉल कर डॉक्टर से ठगे 21 लाख रुपये