सर्दियों में नियमित रूप से हाथों पर अच्छे मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।
हाथों को गुनगुने पानी से धोकर तुरंत मॉइस्चराइज़र लगाएं।
हाथों में गुलाब जल लगाने से नमी बनी रहती है और त्वचा सॉफ्ट रहती है।
रात को सोने से पहले हाथों पर स्लीपिंग क्रीम या तेल लगाएं।
साबुन और डिटर्जेंट का अत्यधिक उपयोग हाथों को सूखा सकता है, इससे बचें।
सर्दी से बचने के लिए बाहर जाते वक्त हाथों में ग्लव्स पहनें।
पर्याप्त पानी पिएं ताकि त्वचा अंदर से हाइड्रेटेड रहे और हाथ मुलायम बने रहें।