Avadh Ojha News: यूपीएससी के फेमस टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा ने सोमवार को आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर लिया है। पार्टी मुख्यालय में उन्होंने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में पार्टी सदस्यता ली।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव करीब हैं और ऐसे में अटकलें हैं कि वह दिल्ली में आप के टिकट से चुनाव लड़ सकते हैं। इसके लिए आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दोपहर 12 बजे एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
ओझा सर ने क्या कहा?
अवध ओझा (Avadh Ojha) को पार्टी में शामिल करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की शिक्षा क्रांति से प्रभावित होकर शिक्षा क्षेत्र के दिग्गज अवध ओझा जी आज आम आदमी पार्टी परिवार का हिस्सा बन रहे हैं। हमारे प्रयासों को और आगे बढ़ाने के लिए AAP परिवार में उनका स्वागत है।
#WATCH | Awadh Ojha joins Aam Aadmi Party in the presence of party national convenor Arvind Kejriwal and leader Manish Sisodia. pic.twitter.com/14Xyev3rPN
— ANI (@ANI) December 2, 2024
अवध ओझा ने पार्टी में शामिल होते हुए कहा कि मेरा पार्टी से जुड़ने का मुख्य एजेंडा शिक्षा क्षेत्र का विकास है। अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने मुझे राजनीति में आकर एजुकेशन सेक्टर के लिए काम करने का मौका दिया है. मैं कहना चाहता हूं कि ये मेरे राजनीतिक करियर की शुरुआत है। मेरा मुख्य फोकस शिक्षा क्षेत्र के विकास पर होगा।
चुनाव नहीं लड़ने की कही थी बात
अवध ओझा का सपना था कि वह भारतीय प्रशासनिक अधिकारी (IAS) बने। अवध ओझा खुद ही संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी कर रहे थे, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो सके।
अवध ओझा के पेरेंट्स ने पढ़ाई करने के लिए उन्हें दिल्ली भेजा था, लेकिन बहुत कोशिशों के बाद भी मेंस परीक्षा को क्लियर नहीं कर पाए थे। 2022 में एक इंटरव्यू में उन्होंने बिल्कुल क्लियर कहा था कि वह कभी भी चुनाव नहीं लड़ेंगे। लेकिन अगर राज्यसभा के लिए कोई ऑफर आता है तो वह इनकार नहीं करेंगे।
ये भी पढ़ें: Farmer Protest: एक बार फिर दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं किसान, इस बार ये मांग
कौन हैं अवध ओझा?
मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा AAP में शामिल, बोले- शिक्षा क्रांति से प्रभावित हुआ#Motivationalspeaker #AvadhOjha #joins #AAP #educationrevolution pic.twitter.com/AZ31AOWPFl
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 2, 2024
अवध ओझा भी देश के सबसे पसंद किए जाने वाले शिक्षकों में से एक हैं। उनका पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है। यह एक भारतीय यूपीएससी कोच, यूट्यूबर, और शिक्षक हैं। इन्हें लोग अवध ओझा सर के नाम से भी जानते हैं।
अवध ओझा यूपीएससी स्टूडेंट्स को हिस्ट्री का विषय पढ़ाते हैं। इनका संबंध यूपी के गोंडा जिले से हैं। यूपीएससी ने निराशा मिलने पर इन्होंने इलाहाबाद में कोचिंग में पढ़ाना शुरू किया। कोविड में जब ऑफलाइन क्लासेज बंद हो गई थी, तब कुछ टिचर्स अपने अलग शिक्षण शैली के कारण काफी तेजी से यूट्यूब पर पॉपुलर हुए, उनमें से एक थे अवध ओझा।
ओझा सर का जन्म 3 जुलाई 1984 को हुआ था। उनके पिता का नाम श्रीमाता प्रसाद ओझा है। अवध ओझा के पिता गोंडा में पोस्टमास्टर के पद पर कार्यरत थे। वहीं उनकी मां पेशे से वकील हैं।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसे दावा किया गया है कि अवध ओझा के पिता ने अपनी पत्नी की पढ़ाई के लिए पांच एकड़ जमीन को बेच दिया था, ताकि वह पढ़कर वकील बन सकें।
ये भी पढ़ें: Odisha में 14वें अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्ट फेस्टिवल की शुरुआत, चंद्रभागा बीच पर कलाकारों ने दिखाई कला