भोपालः भजन गायिका की सीएम से मांग शहनाज अख्तर ने की सीएम मोहन से की मांग ‘रायसेन शिव मंदिर बंद पड़ा है उसे खोला जाए’ ‘कई साल से, कई लोगों ने, कई बार प्रयास किया’ भोजपाल मेले में पहुंची थी शहनाज अख्तर मेले में सीएम मोहन यादव भी हुए थे शामिल, शिवभक्त’ शहनाज की मांग शहनाज अख्तर ने CM से की मांग ‘रायसेन शिव मंदिर खोला जाए’ सालों से बंद पड़ा है शिव मंदिर ‘शिवभक्त’ शहनाज की मांग.