Chhattisgarh Weather: तमिलनाडु में आए फेंगल चक्रवात का असर अब छत्तीसगढ़ में दिखने लगा है। प्रदेश में राजधानी समेत कई शहरों में बादल छाए रहे हैं। वहीं दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश के आसार बने हुए हैं। बादल रहने से प्रदेश में रात का पारा बढ़ा है। रायपुर में न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।
मौसम विभाग ने जानकारी दी कि अगले तीन दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Weather) में बारिश के आसार हैं। इसके बाद प्रदेश में दिसंबर के दूसरे सप्ताह में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। हालांकि अभी भी प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सरगुजा संभाग में रात का पारा 7 डिग्री तक पहुंच गया था। हालांकि फेंगल चक्रवात के असर से बादल रहने से अब अंबिकापुर में रात का पारा 10.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
दिसंबर में भी पड़ेगी अच्छी ठंड
मौसम विभाग ने बताया कि दिसंबर महीने में पिछले साल अच्छी ठंड (Chhattisgarh Weather) पड़ी थी। पिछले साल से अधिक ठंड पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार ठंड का ट्रेंड पिछले चार सालों से बदला है। इस बार नवंबर में अच्छी ठंड पड़ी। इसी तरह दिसंबर में कड़ाके की ठंड के आसार हैं।
5 दिसंबर से गिरेगा रात का पारा
छत्तीसगढ़ में अब मौसम में बदलाव अगले तीन दिनों के बाद होगा। 5 दिसंबर से रात के तापमान (Chhattisgarh Weather) में गिरावट आने लगी है। पिछले साल दिसंबर में अच्छी ठंड पड़ी थी, इस साल ठंड के आसार ज्यादा रहेंगे। बता दें कि मिचींग चक्रवात के चलते प्रदेश में कुछ जिलों में बारिश के चलते दिन के तापमान में गिरावट आई है। दिन के तापमान में गिरावट आने से कोल्ड डे के हालात निर्मित हो गए हैं। इससे
तापमान में उतार-चढ़ाव की बनेगी स्थिति
मौसम वैज्ञानिक के द्वारा जानकारी दी गई कि फेंगल चक्रवात लैंडफाल (Chhattisgarh Weather) हो चुका है। आने वाले तीन दिन पारा बढ़ेगा, इसके बाद तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि आसमान साफ रहने से दिन में न्यूनतम तापमान घटता है। दिन का तापमान भी उत्तरी हवाएं आने के कारण दिन में ठंड महसूस हो रही है। दिसंबर में न्यूनतम तापमान सामान्य और सामान्य से नीचे जाने की संभावना है। दिसंबर में पश्चिमी विक्षोभ भी एक्टिव रहते हैं। इसके चलते तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहता है।
ये खबर भी पढ़ें: Weather Update: रिकॉर्ड तोड़ ठंड का सिलसिला जारी, कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी, इन राज्यों में IMD का अलर्ट
रायगढ़ में हुई बारिश, बढ़ी ठंड
इधर रायगढ़ में चक्रवाती तूफान फेंगल (Chhattisgarh Weather) का असर देखने को मिल रहा है। रायगढ़ में दूसरे दिन भी असर रहा। रविवार को बादल छाए रहे, हल्की बारिश भी रिकॉर्ड की गई। इससे इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव जलाकर आग ताप रहे हैं। आज भी सोमवार को मौसम ऐसा ही रहने के आसार हैं।
न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी शुरू
मौसम विभाग ने जानकारी दी कि रविवार को रात का पारा 18 डिग्री और दिन का पारा 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड (Chhattisgarh Weather) किया गया। आसमान पर बादल छाने से तापमान में गिरावट तो नहीं आई, लेकिन हल्की बौछार और सर्द हवाओं से मौसम ठंडा हो गया है।
ये खबर भी पढ़ें: विक्रांत मैसी ने लिया एक्टिंग से संन्यास, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी, बोले- ‘घर वापस जाने का समय’