WTC Latest Update: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC)के तहत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांच मैचों में एक पहला जीत चुकी है। दूसरा टेस्ट एडिलेड में 6 दिसंबर से होना है। इसी बीच टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर आई है। वो है न्यूजीलैंड टीम की इंग्लैंड के हाथों पराजय। तीन टेस्ट की सीरीज में कीवी टीम पहला टेस्ट हार गई है। इससे WTC के फानइल (WTC Latest Update) के लिए चल रही दौड़ में पिछड़ गई है। इससे भारत को सीधे तौर पर तो विशेष फायदा नहीं होगा, लेकिन एक प्रतिद्वंद्वि जरूर पीछे रह जाएगा।
New Zealand's #WTC25 final chances take a big hit following their loss to England in Christchurch 👀#NZvENGhttps://t.co/REv3E3qUtC
— ICC (@ICC) December 1, 2024
इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला क्राइस्टचर्च के हेजले ओवल में खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 104 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 12.4 ओवर्स में हासिल कर लिया।
कीवी टीम WTC दौड़ से बाहर!
इस हार के चलते न्यूजीलैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड फाइनल (WTC Latest Update) की रेस से लगभग बाहर हो गया है। न्यूजीलैंड यदि इंग्लैंड के खिलाफ बाकी के दो टेस्ट मैच जीत भी लेता है तो वह 60 प्रतिशत अंकों तक नहीं पहुंच पाएगी। हालांकि, गणितीय रूप से न्यूजीलैंड बाहर नहीं हुआ है, लेकिन कीवी टीम को फाइनल में जगह बनाने के लिए कई समीकरणों को अपने पक्ष में करना होगा। फाइनल मुकाबला जून 2025 में लॉर्ड्स में खेला जाना है।
WTC की लेटेस्ट पॉइंट टेबल में इंडिया टॉप पर
WTC की लेटेस्ट पॉइंट टेबल (WTC Latest Update) पर नजर डालें तो इसमें टीम इंडिया टॉप पर है। भारतीय टीम के अब तक 15 मैचों में 9 जीत, 5 हार और एक ड्रॉ से 110 अंक हैं। उसके अंकों का प्रतिशत 61.11 परसेंट है। भारत को मौजूदा चक्र में 4 मैच और खेलने हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ हैं। उधर, WTC टेबल में साउथ अफ्रीका दूसरे स्थान पर है। साउथ अफ्रीकी टीम के 9 मैच में 5 जीत, तीन हार एवं एक ड्रॉ से 64 अंक हैं। उसका अंक प्रतिशत 59.26 है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे स्थान पर
ऑस्ट्रेलिया के 13 मैचों में 57.69 प्रतिशत अंक हैं। वहीं न्यूजीलैंड और श्रीलंका संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं। जबकि इंग्लैंड छठे, पाकिस्तान सातवें, वेस्टइंडीज आठवें और बांग्लादेश नौवें नंबर पर है। इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज फाइनल की रेस से पूरी तरह बाहर हो चुके हैं।
टीम इंडिया के लिए ये जरूरी
भारतीय टीम को WTC फाइनल (WTC Latest Update) में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी के चार में से तीन टेस्ट हार हाल में जीतने होंगे और एक मुकाबले को ड्रॉ कराना होगा। अगर भारतीय टीम एक भी मैच गंवाती है तो उसे दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा। भारतीय टीम अधिकतम 69.30% अंकों तक पहुंच सकती है।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने बेटे का नाम क्यों रखा अहान: 15 नवंबर को हुआ था जन्म, पत्नी रितिका ने इंस्टाग्राम पर किया खुलासा
समझें, WTC में जीत-हार के अंकों का गणित
बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Latest Update) का यह तीसरा चक्र है, जो 2023 से 2025 तक चलेगा। इस तीसरे चक्र के लिए आईसीसी पॉइंट्स सिस्टम से जुड़े नियमों को पहले ही रिलीज कर चुकी थी। टेस्ट मैच जीतने पर टीम को 12 अंक, मैच ड्रॉ होने पर 4 अंक और मुकाबला टाई होने पर 6 पॉइंट मिलते हैं।
वहीं मैच जीतने पर 100 फीसदी, टाई होने पर 50 फीसदी, ड्रॉ होने पर 33.33 फीसदी और हार पर शून्य फीसदी अंक जोड़े जाते हैं। किसी दो मैच की सीरीज में कुल 24 पॉइंट और पांच मैच की सीरीज में 60 अंक उपलब्ध हैं। जीत प्रतिशत के आधार पर पॉइंट्स टेबल में रैंकिंग का प्राथमिक तौर पर निर्धारण होता है।
ये भी पढ़ें: All India Postal Hockey Tournament: मेजबान एमपी और तमिलनाडु मुकाबले से आज आगाज, 6 सर्किल की टीमें ले रही हिस्सा