Rohit Sharma son Name: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बेटे का नाम अहान रखा है। रविवार को उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर करते हुए बेटे का नाम अहान शर्मा रखने की जानकारी दी।
रितिका ने यह भी लिखा
रितिका ने क्रिसमस की थीम को लेकर अपनी एक फैमिली तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में रोहित शर्मा को रो, रितीका को रित्स, बेटी का नाम सैमी और बेटे का नाम अहान दिखाया गया। इसी के साथ ही रितिका ने क्रिसमस का हैशटैग भी लगाया है।
रितिका ने 15 नवंबर को बेटे को दिया जन्म
भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित की वाइफ रितिका ने बेटे को 15 नवंबर को जन्म दिया था। रोहित और रितिका की एक बेटी भी है, जिसका नाम समायरा है। समायरा का जन्म 30 दिसंबर, 2018 में हुआ था। वहीं 2015 में रोहित और रितिका की शादी हुई थी।
रितिका के इंस्टाग्राम पर आए रिएक्शन
अहान संस्कृत से लिया गया नाम
अहान नाम संस्कृत के एक शब्द ‘अहा’ से लिया गया है। इसका मतलब होता है, ‘जागृत करना’। अहान नाम का अर्थ- भोर, सूर्योदय, प्रकाश की पहली किरण, सुबह की महिमा, तेज और गुणी आदि है।
रितिका की प्रेग्नेंसी प्राइवेट रखी गई
रितिका की प्रेग्नेंसी को प्राइवेट रखा गया था। हालांकि, पहले से खबरें उड़ने लगी थीं कि रोहित दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। उनके पर्थ टेस्ट में नहीं खेलने को लेकर पहले से खबरे आने लगी थीं। रोहित का अब पूरा फोकस ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने पर है। सबसे बड़ा सवाल है कि क्या रोहित ऑस्ट्रेलिया में ओपनिंग में उतरेंगे?
ये भी पढ़ें: All India Postal Hockey Tournament: मेजबान एमपी और तमिलनाडु मुकाबले से आज होगा आगाज, 6 सर्किल की टीमें ले रही हिस्सा
वार्मअप मैच में नहीं चले रोहित
भारत और ऑस्ट्रेलिया बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच रविवार को वार्मअप मैच खेला गया। जिसमें टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।हालांकि इस मैच में रोहित सिर्फ 3 रन ही बना सके। उनके फॉर्म को लेकर फैंस जरूर टेंशन में हैं। 6 दिसंबर से एडिलेट में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। जिसमें रोहित शर्मा कप्तानी करते दिखाई देंगे। वे पर्थ में नहीं खेले थे,पर टीम ने मुकाबला जीत लिया है। यानी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
ये भी पढ़ें: जय शाह ने संभाला ICC चेयरमैन का पद: जय 36 साल के सबसे युवा चीफ, कहा- विमेंस क्रिकेट के प्रोत्साहन के लिए काम करेंगे