आज का इतिहास: 02 दिसंबर 1999 में भारत में बीमा क्षेत्र में निजी क्षेत्र के निवेश को मंजूरी मिली थी। Today’s History
1848 में फ्रांस जोसेफ प्रथम ऑस्ट्रिया के सम्राट बने थे। 1911 में जॉर्ज पंचम और क्वीन मैरी भारत आने वाले ब्रिटेन के पहले राजा और बने थे। 1954 में अमरीका और नेशनलिस्ट चीन के बीच सुरक्षा संधि हुई थी। 1971 में संयुक्त अरब अमीरात ने ब्रिटेन से स्वतंत्र होने की घोषणा की थी। 1988 में बेनजीर भुट्टो ने पाकिस्तान की प्रधानमंत्री का पद संभाला था। 1989 में विश्वनाथ प्रताप सिंह देश के सातवें प्रधानमंत्री बने थे। 1999 में भारत में बीमा क्षेत्र में निजी क्षेत्र के निवेश को मंजूरी मिली थी। 2008 में पंजाब नेशनल बैंक ने FCNR ब्याज दरों में कटौती की थी।