रिपोर्ट- शिवेंद्र शुक्ला, छतरपुर
Chhatarpur Fake Fertilizer Raid: मध्य प्रदेश के छतरपुर में नकली खाद के भंडारण और सप्लाई के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने चंद्रपुरा फॉर लाइन के पास छापामार कार्रवाई की है। छापे के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में नकली खाद बरामद हुई, जिसमें खुली और पैक बोरियां शामिल थीं।
जांच में सामने आई जानकारी
आपको बता दें कि प्राथमिक जांच में पता चला कि अवैध रूप से नकली खाद तैयार कर बाजार में सप्लाई की जा रही थी। खाद की मौजूदा किल्लत का फायदा उठाते हुए यह मिलावटखोर बड़ी मात्रा में नकली खाद को किसानों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे।
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस की इस कार्रवाई का नेतृत्व सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मीक चौबे ने किया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर नकली खाद का स्टॉक जब्त किया और इसकी सूचना तुरंत कृषि विभाग के अधिकारियों को दी।
बाल्मीक चौबे ने बताया कि नकली खाद के इस गोरखधंधे में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। कृषि विभाग की टीम मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने बरामद खाद को जांच के लिए भेजा है ताकि इसमें की गई मिलावट की पुष्टि हो सके।
यह भी पढ़ें-
MP News: खाद संकट को दूर करने के सारे प्रयत्न जारी है, रायसेन में बोले कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को रायसेन के जिला कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही देश की जीडीपी में एग्रीकल्चर क्षेत्र में बढ़ते हुए आंकड़ों की जानकारी दी।
शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन जिले में आदर्श गांव बनाने के साथ हर घर तक रोजगार देने की बात कहीं। साथ ही रायसेन के ग्राम पठारी में बनने वाले लॉ कॉलेज का शिलान्यास किया। फिर भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। पढ़ें पूरी खबर…….