Jabalpur Dayodaya Gaushala Accident: मध्य प्रदेश के शहर जबलपुर के तिलवारा स्थित दयोदय गौशाला में शनिवार शाम निर्माण कार्य के दौरान एक दीवार अचानक गिर गई।
इस हादसे में चार मजदूर दीवार के नीचे दब गए थे और गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। रविवार को इलाज के दौरान इनमें से 2 मजदूरों ने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही तिलवारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि सभी घायल राजस्थान के निवासी हैं, जो मजदूरी के लिए हाल ही में जबलपुर आए थे। शनिवार शाम हुए हादसे के बाद पुलिस ने घायलों के परिजनों को सूचना दे दी थी।
Jabalpur के दयोदय गौशाला मंदिर में हादसा: निर्माणाधीन दीवार गिरने से 4 मजूदर दबे, 2 की मौत#Jabalpur #DayodayaGaushalaTemple #accident #wallunder #construction #mpnews #bansalnewsmpcg #madhayapradesh pic.twitter.com/gDyTZl20Xn
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 1, 2024
अचानक गिरी दीवार
जानकारी के अनुसार, दयोदय गौशाला में पिछले एक सप्ताह से निर्माण कार्य चल रहा था। शनिवार को चार मजदूर—आकाश सोनवल, मोनू सोनवल, सूरज सोनवल और पंकज सोनवल—दीवार जोड़ने का काम कर रहे थे। इसी दौरान 20 फीट ऊंची दीवार अचानक गिर गई, जिससे चारों मजदूर मलबे में दब गए। गौशाला में मौजूद लोगों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायलों को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए पहुंचाया।
इन लोगों की गई जान
रविवार को इलाज के दौरान राजस्थान के करौली निवासी सूरज और मोनू ने दम तोड़ दिया। मौके पर मौजूद कर्मचारी ने बताया कि गौशाला में 20 फीट ऊंची दीवार का निर्माण हो रहा था।
मजदूर ईंट जोड़ने के लिए लगाए गए लकड़ी के पट्टों पर खड़े होकर काम कर रहे थे। इसी दौरान दीवार अचानक गिर गई, जिससे चारों मजदूर मलबे के नीचे दब गए।
यह भी पढ़ें- रायगढ़ के जिंदल स्टील प्लांट में बड़ा हादसा: काम कर रहे श्रमिकों पर गिरी गर्म फ्लाई ऐश, एक की मौत, दो घायल
दयोदय गौशाला प्रबंधन ने दी जानकारी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दयोदय गौशाला प्रबंधन के कमलेश जैन ने बताया कि मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा था, जिसमें कई मजदूर काम कर रहे थे। निर्माण के दौरान दीवार खड़ी की जा रही थी, जो अचानक गिर गई।
हादसे के बाद घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। सूरज और मोनू की तबीयत रात में ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें देर रात रानीताल स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रविवार को इलाज के दौरान मोनू और सूरज की मौत हो गई, जबकि आकाश की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। गौशाला प्रबंधन ने बताया कि मंदिर के निर्माण के दौरान दीवार खड़ी की जा रही थी, लेकिन सपोर्ट के लिए लगाया गया लकड़ी का पट्टा टूटने से यह हादसा हो गया।
वहीं, घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- घटती आबादी पर माेहन भागवत ने जताई चिंता: RSS प्रमुख ने कहा- कम से कम 3 बच्चे होने चाहिए