MP News: भोपाल के कोहेफिजा में आज 1 दिसंबर यानि रविवार को रिलायंस रिटेल स्टोर पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने छापेमारी की। इस दौरान अधिकारियों को पनीर के एक्सपायर पैकेट्स मिले। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने दुकान से पनीर के पैकेट जब्ती की कार्रवाई की।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, रविवार को एक रिलायंस रिटेल के एक कस्टमर ने खाद्य सुरक्षा प्रशासन हेल्पलाइन पर एक कॉल करके शिकायत दी कि कोहेफिजा स्थित दुकान पर एक्सपायर पनीर के पैकेट्स बेचे जा रहे हैं।
इसके बाद दिए गए पते पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा दो अधिकारियों को तत्काल छापेमारी के लिए भेजा गया। इसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को पनीर के 200 ग्राम वाले 13 पैकैट्स मिले।
अधिकारियों ने सभी पैकेट्स जब्त कर लिए और इसे जाँच हेतु भेज दिया है। यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार वर्मा के निर्देशों पर हुआ।
ये भी पढ़ें: MP NEWS : काजू किशमिश खिलाओ और जाओ… Raisen में Shivraj की समीक्षा बैठक, अफसरों की लगाई जमकर क्लास
छुपाए जा रहे थे पनीर के पैकेट्स
MP News: हालांकि खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र दूबे के अनुसार, रिलायंस स्टोर के कर्मचारियों के द्वारा दिनांक 28 नवंबर तक बेचे जाने वाले 200 ग्राम वाले 13 पैकेट्स को छुपा लिया था। जिसे अधिकारियों ने ढूँढकर गुणवत्ता की जाँच हेतु पनीर का नमूना भेज दिया और 9 पैकेट्स जब्त कर लिए।
कार्रवाई करने वाले खाद्य सुरक्षा अधिकारियों में जगदीश प्रसाद लववंशी और भोजराज सिंह धाकड़ शामिल थे।
खाद्य सुरक्षा और मानक लेबल और प्रदर्शन विनियम, 2020 के 2(1)(c) के अनुसार, खाद्य पदार्थ केवल बेस्ट बिफोर तिथि के भीतर विक्रय योग्य होते हैं। इसके बाद बेचे जाने पर दुकान और दुकानदार पर कार्रवाई किए जाने का प्रावधान है।
ये भी पढ़ें: MP NEWS : MP के किसानों से कृषि मंत्री Shivraj ने कर दिया ये वादा, DAP खाद की कमी पर कह दी बड़ी बात!