Indore News: इंदौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एरोड्रम इलाके के रहने वाले जयराम हल्दे (70) एसिड पीने से मौत हो गई। मृतक के बेटे गणेश ने बताया कि पिता शुक्रवार को घर पर अकेले थे। वह अक्सर दिन में शराब का सेवन करते थे। उन्होंने शुक्रवार को नशे में शराब ही जगह एसिड पी लिया।
शराब के नशे में पिया एसिड
गणेश ने बताया कि मुझे फोन पर पापा की तबीयत खराब होने की जानकारी मिली। घर पहुंचा तो देखा कि उनका चेहरा, आंखें और होंठ सूजे हुए थे। उन्हें लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने भर्ती किया। शुक्रवार रात से उनके सेहत में सुधार नहीं हुआ। शनिवार सुबह उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार, जयराम हल्दे की तबीयत बिगड़ती जा रही थी। शरीर पर सूजन आ गई थी। शनिवार को उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: खरगोन में तेज रफ्तार बस पलटी: 1 बच्चा सहित 4 लोगों की मौके पर मौत, 24 यात्री घायल
पुलिस जांच में जुटी
एसआई श्यामलाल तंवर ने कहा कि मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। मृतक के परिवार के बयान नहीं हुए हैं। घरवालों का कहना है कि मृतक ने एसिड पी लिया था। इसकी जांच कर रहे हैं। घर से शराब और एसिड की बॉटल बरामद की गई है।
बदमाशों ने छह छात्रों से मोबाइल लूटे
पातालपानी में शनिवार दोपहर घूमने गए स्कूली छात्रों और युवक-युवती से बदमाशों ने चाकू की नोक पर मोबाइल छीन लिए। बदमाशों ने स्कूली छात्रों से कहा कि मोबाइल का पासवर्ड बताओं नहीं तो ऊपर का टिकट काट देंगे। घटना पातालपानी रेलवे ट्रैक स्थित बोगदे के नजदीक हुई।
यह भी पढ़ें: उज्जैन में चलती कार में नाबालिग से गैंगरेप: तीन युवकों ने दिया घिनौनी वारदात को अंजाम
स्टूडेंट मध्यमसिंह सोलंकी, उत्तम सिंह, रोहित कुमारिया, लविश मुकाती, बंटी और रोहित कोहली पातालपानी घूमने गए थे। झरने को देखने के साथ छात्र बोगदे के पास पहुंचे। इस दौरान कुछ बदमाश आए। चाकू अड़ाकर तीन मोबाइल और एक हजार रुपये लूट लिए। बदमाशों ने रास्ते में एक युवक-युवती से दो मोबाइल लूटे।