40 करोड़ में खरीदा, अब 500 करोड़ में भी नहीं बेचना चाहते
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर के घने बसे एक इलाके के बीच में एक हिस्सा ऐसा भी है जहां सिर्फ एक ही मकान है
ऐसा इसलिए उस जमीन के मालिक ने अपनी भूमि टाउनशिप डवलप करने वाले बिल्डर को बेचने से इनकार कर दिया।
सिडनी के द पॉन्डस क्षेत्र के हैम्बलडन रोड पर स्थित 5 एकड़ का यह भूखंड जैमिट परिवार का है।
उन्होंने 10 साल पहले इसे 42 करोड़ रुपए में खरीदा था। उन्होंने इस जमीन पर 1.99 हेक्टेयर में विंडसर महल शैली का आलिशान घर बनाया है।
200 मीटर लंबा यह रास्ता विशाल लॉन से होकर सामने के दरवाजे तक जाता है।
ब्लू माउंटेन का व्यू वाले इस घर में 5 बेडरूम, ट्रिपल पार्किंग गैराज, बास्केटबॉल कोर्ट और विशाल खलिहान भी है।