Chhattisgarh में 19 विभागों में 8,971 पदों पर भर्ती मंजूर, जानें पूरी जानकारी!
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर अब तक करीब 19 विभागों में 8,971 पदों के लिए वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी है…इसमें खास बात यह है कि एनआरडीए, एफएसएल और विद्युत निरीक्षक कार्यालय में भी भर्ती की राह अब साफ हो चुकी है..बता दें कि प्रदेश के इन तीन विभागों में 151 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए जल्द प्रक्रिया शुरू की जाएगी… नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण में कुल 96 पदों पर भर्ती की जाएगी…इसमें प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) और प्रबंधक (जनसंपर्क) के 1-1 पद, सहायक अभियंता (सिविल/लो.स्वा.या) के 8, सहायक अभियंता (विद्युत), सहायक अभियंता (यांत्रिकी), और सहायक अभियंता (आईटी/कम्प्यूटर साइंस) के 1-1 पद, सहायक योजनाकार/वास्तुकार के 4, सहायक प्रोग्रामर के 3, सहायक प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) के 2, उप अभियंता (सिविल/लो.स्वा.या) के 21, उप अभियंता (यांत्रिकी) और उप अभियंता (आईटी/कम्प्यूटर साइंस) के 1-1, शीघ्रलेखक (हिन्दी/अंग्रेजी) के 13, लेखपाल के 3, सहायक मानचित्रकार के 4, अनुरेखक के 4 और सहायक ग्रेड-03 के 26 पद शामिल हैं…वहीं, मुख्य विद्युत निरीक्षक कार्यालय में 27 पदों पर भर्ती की स्वीकृति दी गई है, जिनमें उपअभियंता के 13, सहायक ग्रेड-3 के 6, विद्युतकार के 5 और जांच अनुचर के 3 पद हैं….इसके अलावा, राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) में वैज्ञानिक अधिकारी के 28 रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी…