MP का वन मंत्री कौन: Ramniwas Rawat की जगह लेंगे Nagar Singh Chauhan! दे दिया ये बड़ा बयान!
मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री नागर सिंह चौहान का ये बयान जमकर सुर्खियां बटोर रहा है.. इंदौर पहुंचे नागर सिंह चौहान ने खुलकर कहा कि मैं वन मंत्री बनने को तैयार हूं…. वन विभाग की लॉबिंग को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी के सभी विधायक मंत्री बनने की होड़ में लगे हुए हैं.. विजयपुर उपचुनाव में रामनिवास रावत की हार के बाद नए वन मंत्री बनने के लिए लॉबिंग शुरू हो गई है… हाल ही में पूर्व वन मंत्री रह चुके नागर सिंह चौहान और विजय शाह ने दिल्ली में पार्टी आलाकमान के नेताओं से मुलाकात की थी.. पहले वन विभाग पहले नागर सिंह चौहान के पास ही था… लेकिन जब रामनिवास रावत बीजेपी में शामिल हुए तो इनसे विभाग लेकर रामनिवास रावत को दिया गया था.. हालांकि विजयपुर में की हार के बाद रामनिवास रावत को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा