Honda Activa Electric Launch: ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा ने हाल ही में अपने दो नए इलेक्ट्रीक स्कूटरों Honda Activa E और Honda QC1 के लॉन्चिंग की डेट अनवील नहीं की है। कंपनी ने 1 जनवरी 2025 से दोनों स्कूटरों की बुकिंग शुरु करने की बात जारी की है।
हालांकि होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) के प्रेसिडेंट, CEO और MD Tsutsumu Otani ने बताया कि इसकी डिलीवरी फरवरी महिने से शुरु होगी। उन्होंने बताया, “हम दोनों इलेक्ट्रिक व्हीकल मॉडलों की लगभग 1 लाख यूनिट मैन्युफैक्चर करने की प्लानिंग कर रहे हैं। इन्हें होंडा के नरसापुर फैक्ट्री में मैन्युफैक्चर किया जाएगा।”
सबको चौंका देंगे इसके शानदार फीचर
Activa e करीब 102 किमी की रेंज और 80 किमी प्रति घंटे की मैक्सिमम स्पीड प्रदान करेगी। यह मॉडल बैटरियों के साथ आता है, जिन्हें पावर पैक एक्सचेंजर नाम के स्वैपिंग स्टेशनों पर स्वैप किया जा सकता है।
ये स्टेशन पहले से ही बेंगलुरु और दिल्ली में लॉन्च किए जा चुके हैं और जल्द ही मुंबई में लॉन्च किए जाएंगे। ये स्वैपिंग स्टेशन दूसरी कंपनियों के व्हीकल्स के लिए भी एक्सेसेबल होंगे।
वहीं QC1, एक फिक्स्ड बैटरी के साथ आता है, यह एक कॉम्पैक्ट, कॉस्ट इफेक्टिव स्कूटर है। इसमें 1.8kW की हब-माउंटेड मोटर और 1.5kWh लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। इसकी क्लेम की गई रेंज 80 किमी है और टॉप स्पीड 50 किमी प्रति घंटा है।
इन रंगों में होंगे उपलब्ध
ये दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर समान पांच पेंट शेड्स में उपलब्ध होंगे, जिसमें चार पर्ल रंग और एक मैट शेड शामिल हैं। यह पर्ल सेरेनिटी ब्लू, पर्ल इग्नियस ब्लैक, पर्ल शैलो ब्लू, पर्ल मिस्टी व्हाइट और मैट फोगी सिल्वर मेटैलिक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
शुरु में इन शहरों में होगी बिक्री
होंडा ने शुरुआत (Honda Activa Electric Launch) में तीन महानगरों – बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई में एक्टिवा ई (Activa e) की बिक्री शुरू करने की योजना बनाई है। कंपनी के पास फिलहाल देश भर में 6,000 से अधिक सेल्स और सर्विस टचपॉइंट हैं।
ये होगी स्कूटर की कीमत
कंपनी ने अभी इन ई-स्कूटर्स की कीमत नहीं बताई है, लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि Activa e की कीमत लगभग 1.3 लाख रुपये, जबकि QC1 की कीमत लगभग 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) हो सकती हैं।
इस तरह कर सकते हैं प्री-बुकिंग
HMSI में सेल्स और मार्केटिंग डायरेक्टर योगेश माथुर ने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री हमारे मौजूदा रेड विंग डीलरशिप के माध्यम से की जाएगी।उनके पास इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए एक डेडिकेटेड कॉर्नर होगा। इसमें जाकर आप आसानी से 1 जनवरी के बाद अपनी बुकिंग कर सकते हैं। हमारी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए अलग से नेटवर्क बनाने की कोई योजना नहीं है।
इसके अलावा इनिशियल स्टेज में, कंपनी भारत में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए फेजवाइज तरीके से रोल आउट का तरीका अपनाएगी। हालांकि फिलहाल कंपनी की भारत से इलेक्ट्रिक व्हीकल को एक्सपोर्ट नहीं करेगी।
ये भी पढ़ें: TVS Ntorq 125 Scooter Updated: TVS लेकर आया नया स्कूटर, नए कलर ऑप्शन के साथ मिलेंगे नए फीचर्स, जानें इसकी खास कीमत