53 Crore Rupees Banana: चीन के कारोबारी और क्रिप्टो किंग जस्टिन सन ने करीब 53 करोड़ रुपये में खरीदा गया केला खाया है। यह आपको सुनने में अजीब लग सकता है कि किसी व्यक्ति ने पहले इतना महंगा केला खरीदा और फिर उसे खा गया, लेकिन यह बिल्कुल सच है।
इतना ही नहीं, करोड़ों रुपये का केला खाकर उन्होंने यह भी कहा कि बाकी केलों की तुलना में यह बेहतर और स्वादिष्ट है।
आर्टवर्क है यह 53 करोड़ का केला
आर्टवर्क कहे जा रहे इस केले को जस्टिन सन ने बीते सप्ताह न्यूयॉर्क स्थित सोथबी नीलामीघर में 62 लाख डॉलर (करीब 52.37 करोड़ रुपये) में खरीदा था। इस केले को इटली के प्रसिद्ध कलाकार मौरिजियो कैटेलन ने बनाया है, जिसे कॉमेडियन नाम दिया गया है।
ये है केले की खासियत
केले की खासियत यह है कि इसमें एक साधारण केला और डक्ट टेप का इस्तेमाल किया गया है। इस कलाकृति को बनाने वाले कैटेलन का कहना है कि यह आर्टवर्क समाज में हास्य और विडंबना को दर्शाता है। हालांकि, कई लोग इसे आर्ट के नाम पर मजाक मानते हैं और इसकी आलोचना भी करते हैं।
ये भी पढ़ें: MP News: आज विदेश यात्रा से भारत लौटेंगे CM मोहन यादव, CM हाउस में लेंगे बैठकें
कला और क्रिप्टोकरेंसी के बीच बताईं समानताएं
बता दें कि 29 नवंबर यानी शुक्रवार को हांगकांग के एक होटल में स्टेज पर सन ने अपने संबोधन में इतालवी कलाकार मौरिज़ियो कैटेलन द्वारा बनाई गई कलाकृति को ‘प्रतिष्ठित’ करार दिया। इसके बाद उन्होंने 53 करोड़ का यह केला (53 Crore Rupees Banana) खा डाला।
Justin Sun while eating his $6.2 million dollars banana.
Most expensive Banana in the world.@XM_Academy @Bybit_Official @BybitAfrica @Bybit_Web3 pic.twitter.com/uukkUURHJW— Marwanushall (@Marwanushall) November 29, 2024
उन्होंने केले के स्वाद को बेहतरीन बताते हुए कला और क्रिप्टोकरेंसी के बीच समानताएं भी बताईं। इस दौरान जस्टिन सन ने तब कहा, यह महज केला नहीं है, बल्कि यह एक सांस्कृतिक घटना का प्रतिनिधित्व करती है, जो कला, मीम्स और क्रिप्टोकरेंसी समुदाय की दुनिया को आपस में जोड़ती है।
ट्रंप के समर्थक माने जातें हैं सन
बता दें कि चीनी कारोबारी जस्टिन सन अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक माने जाते हैं। सन ने वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल में 30 मिलियन डॉलर के नए निवेश के साथ भी सुर्खियाँ बटोरीं, जो कि अमेरिकी राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा समर्थित एक क्रिप्टोकरेंसी परियोजना है।
ये भी पढ़ें: Gwalior Crime News: किसी से उधार नहीं, कई लोगों से पैसा लेना है…सुसाइड नोट लिख बिल्डर ने खुद को मारी गोली