Indian Railway Train cancelled News: अगर आप दिसंबर में ट्रेन से यात्रा करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपको जरूर पढ़ लेनी चाहिए। दरअसल घने कोहरे के चलते इंडियन रेलवे ने तीन महीने के लिए 18 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।
इस दिन से शुरू होगा ट्रेनों का संचालन
आपको बता दें अगर आप भी बरेली जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें इंडियन रेलवे ने एक से सात दिसंबर के बीच बरेली होकर गुजरने वाली 18 ट्रेनों के पहिये तीन माह के लिए थम जाएंगे।
साथ ही, 40 ट्रेनों के फेरे घटाए जाएंगे। कोहरे का सीजन खत्म होने के बाद एक से पांच मार्च के बीच इन ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा।
कैंसिल ट्रेनों से बढ़ेगा दबाव (Train Cancelled)
बरेली होकर प्रयागराज जाने-आने वाली ज्यादातर ट्रेनों में अभी से वेटिंग होने लगी है। ऐसे में आपको बता दें अगले साल 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच प्रयागराज में महाकुंभ (Mahakumbh 2025) का होना है। इस बीच तीन महीने के लिए 18 ट्रेनों को रद्द किए जाने और 40 के फेरे घटाए जाने के चलते अन्य नियमित ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव बढ़ेगा।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
14617-18 बनमंखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस (एक दिसंबर से दो मार्च तक)
14606-05 योगनगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी एक्सप्रेस (एक दिसंबर से 24 फरवरी तक)
14616-15 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस (सात दिसंबर से 22 मार्च तक)
14524-23 अंबाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस (दो दिसंबर से 27 फरवरी तक)
18103-04 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस (दो दिसंबर से 28 फरवरी तक)
12210-09 काठगोदाम-कानपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस (दो दिसंबर से 25 फरवरी तक)
14003-04 मालदा टाउन-दिल्ली एक्सप्रेस (एक दिसंबर से एक मार्च तक)
इन ट्रेनों के फेरों में हुई कटौती
15074-73 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस
15076-75 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस
13019-20 बाघ एक्सप्रेस, 12327/28 उपासना एक्सप्रेस
12317/18 अकालतख्त एक्सप्रेस
12357/58 दुर्गियाना एक्सप्रेस
15909/10 अवध-असम एक्सप्रेस
15903/04 चंडीगढ़ एक्सप्रेस
12523/24 न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस
12583/84 डबल डेकर एक्सप्रेस
15057/08 गोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस
15119/20 जनता एक्सप्रेस
15127/28 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस समेत 40 ट्रेनों के फेरों में तीन माह के लिए कटौती की जाएगी।
तीन महीने के लिए ये ट्रेनें कैंसिल
14617-18 बनमंखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस (एक दिसंबर से दो मार्च तक)
14606-05 योगनगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी एक्सप्रेस (एक दिसंबर से 24 फरवरी तक)
14616-15 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस (सात दिसंबर से 22 मार्च तक)
14524-23 अंबाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस (दो दिसंबर से 27 फरवरी तक)
18103-04 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस (दो दिसंबर से 28 फरवरी तक)
12210-09 काठगोदाम-कानपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस (दो दिसंबर से 25 फरवरी तक)
14003-04 मालदा टाउन-दिल्ली एक्सप्रेस (एक दिसंबर से एक मार्च तक) सहित 18 ट्रेनें निरस्त की जाएंगी।
यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 1 से 8 दिसंबर तक रद्द रहेगी 6 ट्रेनें, कुछ के रूट डायवर्ट, देखें लिस्ट