MP Sarkari Naukri: मध्यप्रदेश चयन मंडल ने भर्ती निकाली और फिर पेंडिंग कर दिया। हालांकि भर्ती को टाला नहीं गया। भर्ती के लिए पद संख्या बढ़ाएं जाने की तैयारी की जा रही है। ईएसबी आवेदन की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। ऐसे में दोबारा निकलने से भर्ती में आवेदकों की संख्या बढ़ जाएगी।
ईएसबी ने ग्रुप-5 के अंतर्गत नर्सिंग स्टॉफ, पैरामेडिकल स्टॉफ और अन्य पदों की सीधी भर्ती व बैकलॉग नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 26 नवंबर थी। अब इसमें 900 से ज्यादा पद बढ़ाए जाएंगे। ऐसे में पदों की संख्या 1700 हो जाएगी।
दिसंबर में जारी होगा नया नोटिफिकेशन
दरअसल, सरकार के दबाव में भर्ती जल्दबाजी में निकाली गई। कई मेडिकल कॉलेजों की डिमांड इसमें शामिल नहीं हो पाई थी। अब उन्हें शामिल कराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। भर्ती की नई अधिसूचना दिसंबर के पहले सप्ताह में आ सकती है।
881 पदों के लिए भर्ती निकली थी
इस परीक्षा को एमपी चयन मंडल ने शेड्यूल में शामिल नहीं किया था। इस भर्ती को जल्द कराने के कारण शेड्यूल में शामिल करने का मौका नहीं मिला। 881 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया।
ग्रुप-5 के तहत नर्सिंग स्टॉफ, पैरामेडिकल स्टॉफ व अन्य पद थे। इसमें 323 पद लेबोरेट्री टेक्नीशियन, टेक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन और लैब असिस्टेंट थे। इसके अलावा 144 पद ओटी टेक्निशियन और 103 पोस्ट फार्मसिस्ट ग्रेड 2 के थे। इसमें अब वृद्धि की जाएगी। गौरतलब है कि कर्मचारी चयन मंडल ने आखिरी भर्ती परीक्षा 8 अगस्त 2024 को आईटीआर ट्रेनिंग अधिकारी के लिए निकाली थी। इसका एग्जाम हो चुका है और रिजल्ट आना बाकी है।
यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 1 से 8 दिसंबर तक रद्द रहेगी 6 ट्रेनें, कुछ के डायवर्ट, देखें लिस्ट