Chhattisgarh Bus Sangwari App: छत्तीसगढ़ में बस से यात्रा करने वालों के लिए काम की खबर है. छत्तीसगढ़ में बस से यात्रा करने वालों को अब ऑनलाइन घर बैठे बस का टाइम टेबल और रुट्स की जानकारी मिल जाएंगी.
इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में बस यात्रा को सुगम बनाने के लिए ’बस संगवारी एप’ लॉन्च किया है.
इस एप के लॉन्च पर सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग की इस पहल करते हुए कहा कि, इस ’बस संगवारी एप’ से यात्रियों को दूरस्थ अंचलों में यात्रा करना बहुत ज्यादा सुविधाजनक हो जाएगा.
रायपुर: घर बैठे मिलेगी बस की समय सारणी और रूट की जानकारी, सीएम साय ने ’बस संगवारी एप’ किया लॉन्च#raipur #bustimetable #route #information #BusSangwariApp #launch #CGNews pic.twitter.com/SIFmsN24aL
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) November 30, 2024
परिवहन विभाग के सचिव ने दी जानकारी
इस ’बस संगवारी एप’ के बारे में जानकारी देते हुए परिवहन विभाग के सचिव ने बताया कि ” विभाग द्वारा तैयार इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इस एप के जरिए यात्रियों के लिए सार्वजानिक ट्रांसपोर्ट सुविधा मिलेगी.
आज निवास कार्यालय में आयोजित "छत्तीसगढ़ राज्य सड़क सुरक्षा परिषद" की बैठक में परिवहन विभाग के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। विभाग द्वारा तैयार ‘‘बस संगवारी एप’’ को लांच कर सड़क सुरक्षा पर प्रकाशित पोस्टर का विमोचन किया।
बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़कों पर… pic.twitter.com/G12O7M4Pgx
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 29, 2024
इस एप में फिलहाल प्रदेश में संचालित 5 हजार से ज्यादा बसों को शामिल किया गया है. यह सभी बसे अलग-अलग रुट्स पर चलती हैं. जल्द ही अन्य राज्यों की बसों के संचालन की जानकारी भी इस एप के माध्यम से मिल सकेगी.
इसके लिए अभी बसों में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा. इस जीपीएस सिस्टम को ’बस संगवारी एप’ से लिंक किया जाएगा. जिससे यात्री बसों की लाइव ट्रैकिंग कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें: Itarsi-Nagpur Railway Line: ऊपर भागती ट्रेन, नीचे तफरीह करते बाघ, MP में बनेंगे ऐसे चार अंडरपास…
घंटों करना पड़ता था इंतजार
अभी यात्रियों को बस की टाइमिंग और रूट की जानकारी के लिए बस स्टैण्ड या बस स्टॉप पर जाना पड़ता है. लेकिन इस नए ऐप के लॉन्च के बाद, अब यात्रियों को यह सभी जानकारी घर बैठे ही आसानी से मिल सकेगी.
भविष्य में, इस ऐप के जरिए अंतर्राज्यीय बसों के परिवहन और बसों के रियल टाइम ट्रैकिंग की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी.
यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 1 से 8 दिसंबर तक रद्द रहेगी 6 ट्रेनें, कुछ के रूट डायवर्ट, देखें लिस्ट
रेलवे ने जबलपुर मंडल में पथरिया रेलवे स्टेशन पर तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का काम करने का फैसला लिया गया है। इस दौरान पश्चिम मध्य रेलवे से शुरू, टर्मिनेट और गुजरने वाली ट्रेनें रद्द रहेगी। कई का रूट बदला रहेगा। वहीं, भोपाल-बिलासपुर सहित छह ट्रेन निरस्त रहेंगी।
अगर आप भी यात्रा करने वाले हैं तो पहले लिस्ट चेक कर लें. पढ़ें पूरी खबर…