CG Weather: छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में ठंड के बीच बारिश की संभावना है। ज्यादातर इलाके सूखे रहेंगे। कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। बादल छाए रहने से न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।
” autoplay=”No”]
कब से होगी बारिश ?
मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में गहरा अवदाब बन रहा है। छत्तीसगढ़ में 30 नवंबर यानी आज से कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। रायपुर में बादल छाए रहेंगे। न्यूनतम तापमान बढ़ सकता है। अधिकतम तापमान पर असर नहीं पड़ेगा। दक्षिणी छत्तीसगढ़ कांकेर, बस्तर, दंतेवाड़ा में बारिश का हल्का दौर शुरू होने की संभावना है।
सबसे ज्यादा और सबसे कम तापमान
छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा तापमान दंतेवाड़ा में 30.6 डिग्री रहा। सबसे कम तापमान 8.5 डिग्री अंबिकापुर में रहा।
कहां है सिस्टम ?
दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरा अवदाब है। ये उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। ये और ज्यादा प्रबल हो सकता है।
नमी की वजह से हल्के बादल
अवदाब की वजह से प्रदेश के दक्षिणी इलाके में नमी की वजह से हल्के बादल छाए हैं। न्यूनतम तापमान में लगातार वृद्धि हो सकती है। इस बीच प्रदेश के उत्तरी हिस्से के न्यूनतम तापमान में कोई खास परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। ज्यादातर इलाके सूखे रहेंगे।
स्कूलों का समय बदला
ज्यादा ठंड की वजह से बलरामपुर और मनेंद्रगढ़ सहित कई जिलों में स्कूलों का समय बदला गया है। रायपुर में अभी शीतलहर नहीं चली है। जो स्कूल डबल शिफ्ट में चलते हैं, वहां सुबह बड़े बच्चों की क्लास और दोपहर में छोटे बच्चों की क्लास लग रही हैं।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: SC में ढेबर की मेडिकल रिपोर्ट निकली फर्जी, हाईकोर्ट से मिली थी बेल, डॉक्टर की भी नौकरी गई
कैसा रहेगा मौसम ?
अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में सुबह-शाम हल्की ठंड रहेगी। इसके बाद भी न्यूनतम तापमान बढ़ सकता है।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में तहसीलदार से मारपीट: मनेंद्रगढ़ में अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे तहसीलदार, व्यापारी ने मारा थप्पड़, गिरफ्तार